जयपुर:प्रदेश में सत्ता और संगठन के कामकाज की समीक्षा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समीक्षा करेंगे. नड्डा पांच अक्टूबर को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान संगठनात्मक बैठक लेंगे. वे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही उपचुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा होगी. जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से भी आधिकारिक रूप से प्रोग्राम जारी नहीं किया गया है.
प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने बताया कि नड्डा प्रस्तावित यात्रा 5 अक्टूबर को है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित यात्रा के तहत जेपी नड्डा शाम को 7:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद शाम 7:30 बजे से लेकर रात 8:30 तक चार्टर्ड अकाउंटेंट के 500 सदस्यों के ग्रुप को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे. इसके बाद रात 9:00 बजे से लेकर देर रात तक सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, जिला प्रमुख, पूर्व जिला प्रमुख सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों के ढाई सौ सदस्यों के साथ में जेपी नड्डा सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करेंगे. इस बीच में जेपी नड्डा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ भी सत्ता और संगठन को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
धीमी सदस्यता अभियान की समीक्षा:सूत्रों के अनुसार प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए सदस्यता अभियान को जो गति मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही है. पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधमोहनदास अग्रवाल ने अभियान की गति को लेकर नाराजगी जताई थी, अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा धीमे चल रहे अभियान की समीक्षा करेंगे. साथ ही यह भी देखेंगे कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी है, उसमें कौन कितना खरा उतरा. बताया जा रहा है कि हर विधानसभा और जिले के लिहाज से सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. संगठन की दृष्टि से जिलेवार समीक्षा होगी, तो वहीं जनप्रतिनिधि के लिहाज से विधानसभा के हिसाब से समीक्षा होगी. जिस भी जिले और विधानसभा में अभियान धीमा चल रहा है, वहां पर गति देने और लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे.