भीलवाड़ा.किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया का कहना है कि किसान आंदोलन को कुछ राजनीतिक दल गलत तरीके से पेश कर फायदा उठाना चाह रहे हैं. जबकि कई राजनीतिक दल खुद की कमजोरी छुपाने के लिए किसान आंदोलन में साथ लग रहे हैं. वहीं चौथी बार सांसद का चुनाव लड़ने के सवाल पर बहेड़िया ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है. मैं तो एक भाजपा का कार्यकर्ता हूं.
बहेड़िया ने ईटीवी भारत से बातचीत में लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा पूरी तरह से तैयार है. लोकसभा क्षेत्र में हर बूथ पर पन्ना प्रमुख व बूथ प्रमुख तय हो गए हैं. यह बूथ प्रमुख व पन्ना प्रमुख केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही लाभार्थियों से मिल रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम जनता भी काफी विश्वास कर रही है.
उन्होंने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस चीज का शिलान्यास किया, उसी का उद्घाटन भी कर रहे हैं. यही सबसे बड़ा विश्वास आज के दौर में मोदी के प्रति है और यह मोदी की गारंटी भी है. मोदी ने किसान, गरीब सहित हर वर्ग का ध्यान रखा. किसानों के कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई. जिससे किसान लाभान्वित हुए हैं. मोदी सरकार की योजनाओं को बीजेपी कार्यकर्ता धरातल पर पहुंच रहा है. हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मोदी की योजनाओं से रहना नहीं चाहिए.