उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज बोले- जेल से न गैंग चला सकते हैं, ना सरकार, दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूबी - Sakshi Maharaj attacked Kejriwal - SAKSHI MAHARAJ ATTACKED KEJRIWAL

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 4:14 PM IST

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.

उन्नाव : अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. साक्षी ने कहा है कि पूरी दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी. ED उनको रोज नोटिस दे रही थी. कोई भी समझदार व्यक्ति कयास लगा सकता था कि केजरीवाल बहुत जल्द जेल जाने वाले हैं. कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लोग या तो बेल पर हैं या जेल जाने वाले हैं.

कभी कांग्रेस ने की थी केजरीवाल की गिरफ्तारी की मां

साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. कहा कि कांग्रेस ने सबसे पहले केंद्र सरकार को पत्र लिखकर केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. तब कांग्रेस कहती थी कि बीजेपी केजरीवाल से मिली हुई है. केजरीवाल को जेल भेजना चाहिए. अब दुर्भाग्य देखिए कांग्रेस केजरीवाल के साथ मे खड़ी हो गई है. वहीं भाजपा पर ED के जरिए विपक्ष पर दबाव बनाने के आरोप पर कहा कि ED एक स्वतंत्र संस्था है. इसमें साक्षी महाराज को कमेंट करने का अधिकार नहीं है.

जेल से न गैंग चल सकते है ना सरकार

साक्षी महाराज ने केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने पर कहा कि व्यावहारिक तरीके से यह नहीं हो सकता. लालू, हेमंत सोरेन जिनको जेल जाना पड़ा तो उन्होंने परिवार या पत्नी या किसी न किसी को मुख्यमंत्री बनाकर सरकार चलाने का प्रयास किया है. केजरीवाल पहले अद्भुत व्यक्ति हैं, जो जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे हैं. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर का भी कहना है जेल से सरकार नहीं चल सकती है. जेल से न गैंग चल सकते हैं ना सरकारें चल सकती हैं. कहा कि तिहाड़ की स्थिति अलग है. वहां मुलाकात भी कठिन है तो कैबिनेट की मीटिंग कैसे हो सकती है?

भाजपा मांग रही केजरीवाल का स्तीफा

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में शराब कारोबारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने और बदले में 100 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर है. शराब घोटाले से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. इसी केस में केजरीवाल से पहले उनके खास मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों ही नेता अपने मंत्री पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं. दोनों नेता लंबे समय से जेल में बंद हैं. अब ईडी केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्षी दल जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा केजरीवाल के इस्तीफा मांग रही है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में कपड़ा मार्केट में लगी आग, कई दुकानें चपेट में, लाखों का माल जल गया - Fire Breaks Out In Textile Market

यह भी पढ़ें : होली पर दर्दनाक हादसा : बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौके पर मौत, बाद में बेटी ने भी तोड़ा दम - Road Accident In Kanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details