नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार घोषित किया है. कंगना की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कंगना को लेकर किया गया एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कंगना को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया. जिस पर अब देश की सियासत में हलचल पैदा हो गई है.
बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता के बयान की निंदा की है और कहा है कि इस बयान से कांग्रेस की घटिया मानसिकता सामने आई है. दिल्ली में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी कंगना के समर्थन में उतर गए हैं और उन्होंने कहा है किसी भी कलाकार की रियल लाइफ और रील लाइफ में फर्क होता है कांग्रेस पार्टी अगर रियल लाइफ को रील लाइफ से जोड़ रही है तो यह गलत है. मनोज तिवारी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी महिलाओं की हितैषी नहीं रही है और कंगना के ऊपर इस तरह के दिए बयान से साफ है कि कांग्रेस महिला विरोधी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता इस तरह का बयान देती है हम इसकी निंदा करते हैं .