सागर: लोकसभा सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा कर रखी है, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी वीडियो में जहां लता वानखेड़े से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कह रहे हैं कि उन्होंने चुनाव के दौरान 13 बूथ पर कांग्रेस के एजेंट नहीं बैठने दिए और 15-15 वोट डाले. वीडियो के वायरल होते ही सांसद लता वानखेड़े पर फर्जी तरीके से चुनाव जीतने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने चुनाव निरस्त करने की मांग की है.'
वहींसांसद लता वानखेड़ेने वीडियो के वायरल होने के 2 दिन बाद सफाई पेश की है और इसे कांग्रेस का षड़यंत्र बताया है. उन्होंने ये तो स्वीकार किया है कि कार्यक्रम की जानकारी न होने के कारण भाजपा कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर कर रहे थे, लेकिन चुनाव को लेकर कहा है कि वहां लोकसभा की नहीं, बल्कि स्थानीय निकाय चुनाव की चर्चा हो रही थी.'
कार्यक्रम की जानकारी ना मिलने पर नाराजगी
वायरल वीडियो को लेकर सांसद लता वानखेडे़ का कहना है कि 'उस दिन हम लोग लटेरी गए थे. जहां कुशवाहा समाज का एक बड़ा कार्यक्रम था. कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने कार्यक्रम रखा था. एक बड़ा कार्यक्रम था, करीब तीन-चार हजार लोग उसमें शामिल थे. जहां तक सूचना ना मिलने की बात है, तो मेरे दौरे, कार्यक्रम को लेकर बाकायदा यहां से कार्यक्रम जारी होता है. जिसकी प्रशासन और सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जाती है. पूरा कार्यक्रम यहां से जारी हुआ था, लेकिन जब हम कार्यक्रम में जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने हमें रोका और बाकायदा हमारा स्वागत भी किया.
उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की कि आपके आने की सूचना हमें नहीं मिली, तो हमने बताया कि कार्यक्रम तो बाकायदा जारी हुआ है. कार्यक्रम कुशवाहा समाज का है, तो हम उनकी व्यवस्था के अनुसार जा रहे हैं, तो उन लोगों की आपस में बहसबाजी शुरू हो गयी. हमें कुछ समझ नहीं आया कि किस कारण बहस बाजी हुई है.'