मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP MP डॉ.केपी यादव ने लोकसभा में ऐसी क्या मांग रखी कि सिंधिया भी हैरान रह गए

Guna mp demand loksabha : गुना शिवपुरी से बीजेपी सांसद डॉ.केपी यादव ने गुना में हवाई अड्डे के निर्माण की मांग लोकसभा में उठाई. बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया है. सिंधिया को केपी यादव लोकसभा चुनाव में हरा चुके हैं.

bjp mp kp yadav speech loksabha
बीजेपी सांसद डॉ.केपी यादव ने लोकसभा में रखी मांग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:27 AM IST

शिवपुरी।लोकसभा के बजट सत्र में सांसद डॉ. केपी यादव अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी-अशोकनगर के लिए नित प्रतिदिन मोदी सरकार से कुछ न कुछ मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों गुना में मसाला पार्क, संसदीय क्षेत्र में आयुष रिसर्च सेंटर की मांग सांसद डॉ. केपी यादव द्वारा की गई. अब केपी यादव ने गुना में हवाई अड्डे के निर्माण की मांग लोकसभा में रखी. सांसद डॉ. केपी यादव ने नियम 377 के अधीन लोकसभा में ये मांग रखी.

गुना में हवाई अड्डा क्यों जरूरी

सांसद केपी यादव ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र गुना की जनसंख्या 18 लाख से अधिक है. उसे नगर निगम का दर्जा देने की घोषणा की गई है. गुना लोकसभा क्षेत्र उद्योग और शिक्षा की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां पर गेल, एनएफएल, इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज होने के अलावा प्रसिद्ध करीला धाम, प्राचीन नगरी चंदेरी, माधव नेशनल पार्क और अन्य पर्यटन स्थल भी स्थित हैं. गुना में फ्लाइंग ट्रेंनिंग सेंटर भी है और वर्ष 2000 में यहां पर हवाई सेवा शुरू की गई थी, जो पिछले 20 वर्षों से बंद है. गुना से सबसे निकट एयरपोर्ट ग्वालियर है जो 200 किलोमीटर दूर स्थित है. उद्योग, शिक्षा का पर्यटन के लिए आने वाले नागरिकों को बहुत सुविधा होती है.

ALSO READ:

हवाई अड्डा बनने से रोजगार बढ़ेगा

केपी यादव ने कहा कि देश में नागरिक और उड़ान योजना के अंतर्गत 75 हवाई अड्डों का निर्माण किया गया है. सरकार से निवेदन है कि गुना में यात्रियों की उपलब्धता और वर्षों से की जा रही है मांग को देखते हुए यहां पर हवाई अड्डे का निर्माण को स्वीकृति दी जाए. जिससे लोकसभा क्षेत्र के निवासी हवाई यात्रा कर सकें और मेरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का समावेशी विकास हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details