शिवपुरी।लोकसभा के बजट सत्र में सांसद डॉ. केपी यादव अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी-अशोकनगर के लिए नित प्रतिदिन मोदी सरकार से कुछ न कुछ मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों गुना में मसाला पार्क, संसदीय क्षेत्र में आयुष रिसर्च सेंटर की मांग सांसद डॉ. केपी यादव द्वारा की गई. अब केपी यादव ने गुना में हवाई अड्डे के निर्माण की मांग लोकसभा में रखी. सांसद डॉ. केपी यादव ने नियम 377 के अधीन लोकसभा में ये मांग रखी.
गुना में हवाई अड्डा क्यों जरूरी
सांसद केपी यादव ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र गुना की जनसंख्या 18 लाख से अधिक है. उसे नगर निगम का दर्जा देने की घोषणा की गई है. गुना लोकसभा क्षेत्र उद्योग और शिक्षा की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां पर गेल, एनएफएल, इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज होने के अलावा प्रसिद्ध करीला धाम, प्राचीन नगरी चंदेरी, माधव नेशनल पार्क और अन्य पर्यटन स्थल भी स्थित हैं. गुना में फ्लाइंग ट्रेंनिंग सेंटर भी है और वर्ष 2000 में यहां पर हवाई सेवा शुरू की गई थी, जो पिछले 20 वर्षों से बंद है. गुना से सबसे निकट एयरपोर्ट ग्वालियर है जो 200 किलोमीटर दूर स्थित है. उद्योग, शिक्षा का पर्यटन के लिए आने वाले नागरिकों को बहुत सुविधा होती है.