हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर कंगना रनौत की आंखों में आ गए आंसू, प्रभावितों को गले से लगाकर ढांढस बंधाया - Kangana met disaster affected - KANGANA MET DISASTER AFFECTED

Kangana Ranaut visits Samej Rampur: 31 जुलाई को बादल फटने से हिमाचल प्रदेश के रामपुर के समेज में आई तबाही के बाद से कई लोग लापता है. वहीं, आज बीजेपी सांसद कंगना रनौत आपदा पीड़ितों से मिलने समेज गांव पहुंचीं. इस दौरान आपदा प्रभावितों का दर्द सुनकर कंगना रनौत की भी आंखें छलक गईं. पढ़िए पूरी खबर...

समेज में आपदा प्रभावितों से कंगना रनौत ने की मुलाकात
समेज में आपदा प्रभावितों से कंगना रनौत ने की मुलाकात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 10:44 PM IST

आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर कंगना रनौत की आंखों में आ गए आंसू (ETV Bharat)

रामपुर:हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, आपदा प्रभावितों का हालचाल जानने भाजपा सांसद कंगना रनौत शिमला जिले के रामपुर के समेज गांव पहुंचीं. बीते दिन सोमवार शाम को कंगना रनौत शिमला के रामपुर पहुंची और यहां पर रात्रि ठहराव किया. इसके बाद कंगना आज सुबह सबसे पहले रामपुर के गानवी गांव का दौरा किया और फिर समेज में प्रभावितों से मिलने पहुंची. इस दौरान आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर कंगना रनौत की भी आंखें छलक गई.

आपदा पीड़ितों का दर्द सुनती कंगना रनौत (ETV Bharat)

आपदा प्रभावितों से मिलने के लिए आज भाजपा सांसद कंगना रनौत समेज पहुंची. जहां समेत गांव की हालत और प्रभावितों के हालात देखकर कंगना भावुक हो गईं. इस दौरान जब एक बुजुर्ग महिला उनसे मिली और उसने अपना दर्द सुनाया तो कंगना रनौत के आंखों में भी आंसू गए. इस दौरान आपदा प्रभावित बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कंगना को अपना दर्द सुनाया. इस दौरान कंगना रनौत सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर कंगना रनौत की आंखों से छलके आंसू (ETV Bharat)

वहीं, मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, "ये एक दिल दहलाने वाली त्रासदी हैं, जो हमारे हिमाचल के लोगों पर आईं हैं. मेरे पास लोगों के दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं है और लोगों ने अपने पूरे-पूरे परिवार को खो दिया हैं. परिवार बच्चों के साथ बह गए हैं. लोग डरे हुए हैं. मैं उम्मीद करूंगी कि जल्द से सरकार से मदद मिले".

कंगना रनौत ने कहा,"मलाणा जैसी जगह का संपर्क टूट गया और राज्य सरकार ने एक भी काम नहीं किया है. ऐसे में केंद्र सरकार फंड्स जारी करेगी. लेकिन सरकार ने पहले भी फंड्स दिए गए थे, जिनका कुछ अता-पता नहीं हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है और केंद्र सरकार से बात करेंगी".

वहीं, बीजेपी सांसद कगंना रनौत ने सोशल मीडिया पर सुक्खू सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने लिखा,"यह भी बहुत शर्मनाक है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राज्य सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मैं जहां भी जा रही हूं, असहाय लोग राज्य सरकार के उनके प्रति क्रूर और उदासीन व्यवहार की शिकायत कर रहे हैं. यह दुखद और अमानवीय है".

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत ने आपदा प्रभावित समेज गांव का किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात, सुक्खू सरकार पर बरसीं सांसद

Last Updated : Aug 6, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details