रामपुर:हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, आपदा प्रभावितों का हालचाल जानने भाजपा सांसद कंगना रनौत शिमला जिले के रामपुर के समेज गांव पहुंचीं. बीते दिन सोमवार शाम को कंगना रनौत शिमला के रामपुर पहुंची और यहां पर रात्रि ठहराव किया. इसके बाद कंगना आज सुबह सबसे पहले रामपुर के गानवी गांव का दौरा किया और फिर समेज में प्रभावितों से मिलने पहुंची. इस दौरान आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर कंगना रनौत की भी आंखें छलक गई.
आपदा प्रभावितों से मिलने के लिए आज भाजपा सांसद कंगना रनौत समेज पहुंची. जहां समेत गांव की हालत और प्रभावितों के हालात देखकर कंगना भावुक हो गईं. इस दौरान जब एक बुजुर्ग महिला उनसे मिली और उसने अपना दर्द सुनाया तो कंगना रनौत के आंखों में भी आंसू गए. इस दौरान आपदा प्रभावित बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कंगना को अपना दर्द सुनाया. इस दौरान कंगना रनौत सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वहीं, मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, "ये एक दिल दहलाने वाली त्रासदी हैं, जो हमारे हिमाचल के लोगों पर आईं हैं. मेरे पास लोगों के दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं है और लोगों ने अपने पूरे-पूरे परिवार को खो दिया हैं. परिवार बच्चों के साथ बह गए हैं. लोग डरे हुए हैं. मैं उम्मीद करूंगी कि जल्द से सरकार से मदद मिले".