गोंडा:भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बागी तेवर दिखाते हुए सीएम योगी पर ही निशाना साधा है. अपने बेटे करण भूषण के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान बृजभूषण ने कहा कि मैं बुलडोजर नीति का विरोधी हूं. इसी की सजा मिल रही है.
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के समर्थन में सोनौली मोहम्मदपुर में हुई जनसभा में बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे थे. यहां बृजभूषण शरण के बागी तेवर देखने को मिले. अपने बेटे के प्रचार अभियान में मंच से सीएम योगी पर बृजभूषण ने निशाना साधा. सांसद ने मंच से कहा कि मैं बुलडोजर नीति का विरोधी हूं. किसी का घर बड़ी मुश्किल से बनता है. मैं सबका दुख-दर्द समझता हूं. सांसद ने कहा कि गोरखपुर के एक प्रकरण में मैंने इसका विरोध किया था. इसकी नाराजगी भी मैं झेल रहा हूं, लेकिन कोई बात नहीं, मैं विरोध करता रहूंगा.
इसके बाद बृजभूषण ने शायराना अंदाज में अपने बागी तेवर दोहराए. कहा कि अगर सच्चाइयों का गीत गाना बगावत है तो मैं भी एक बागी हूं और मेरा मजहब बगावत है. सांसद ने कहा कि उनके बेटे का भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनना तय था. कांग्रेस ने षडयंत्र किया, जिसके बाद हमको कुश्ती संघ पद छोड़ना पड़ा और करण कुश्ती संघ अध्यक्ष नहीं बन पाए.