टिकट कटने के बाद पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे अजय निषाद मुजफ्फरपुरःभारतीय जनता पार्टी के सांसद अजय निषादने आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. मुजफ्फरपुर से टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे निषाद ने सम्राट चौधरी से आधे घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात की. मुलाकात खत्म होने बाद जब वो बाहर आए तो पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि उन्हें कुछ नहीं बोलना है.
पत्रकारों के सवालों पर जोड़े हाथः सांसद अजय निषाद बिना कुछ बोले मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए. ऐसी संभावना है कि अजय निषाद अपने परिवार से किसी सदस्य को मुजफ्फरपुर से निर्दलीय चुनाव लड़वा सकते हैं. वैसे इस बारे में उन्होंने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया. बीजेपी कार्यालय से बाहर आते हुए वो बहुत शांत नजर आए और पत्रकारों के सवालों पर हाथ जोड़ लिया. आपको बता दें कि अजय निषाद को आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुलाकात के लिए अपने कार्यालय बुलाया था.
पार्टी से नाराज चल रहे अजय निषादःसूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार अजय निषाद नाराज चल रहे थे और उनको मनाने के लिए ही भाजपा के कई नेता पहले से ही भाजपा कार्यालय में मौजूद थे. माना जा रहा है कि अजय निषाद अभी भी नाराज हैं. दरअसल बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में अजय निषाद का टिकट कट दिया है. उनकी जगह पर बीजेपी नेता डॉ. राज भूषण चौधरी को मुजफ्फरपुर से टिकट दिया गया है. बताया जाता है कि बीजेपी के आंतरिक सर्वे में उनका फीडबैक बेहतर नहीं आया था.
दो बार से लगातार सांसद थे अजय निषादःकैप्टन जय नारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद ने वर्ष 2014 में कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह को और 2019 में राज भूषण चौधरी को हराया था, लेकिन क्षेत्र की जनता उनके कामों से खुश नहीं है, इसकी जानकारी बीजेपी को थी. जिसके बाद उन्हें रिपीट ना करने का फैसला लिया गया. अब तो समय ही बताएगा कि सांसद अजय निषाद जिनका टिकट मुजफ्फरपुर से कट गया है, वह आगे क्या कदम उठाते हैं.
ये भी पढ़ेंःBJP ने गिरिराज, राधामोहन सिंह को फिर बनाया उम्मीदवार, बक्सर से अश्विनी चौबे का कटा टिकट, देखें कैंडिडेट की लिस्ट - BJP 5th LIST FOR LOK SABHA