बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दुर्भाग्य है कि महागठबंधन को नहीं मिल रहा पहलवान', उम्मीदवारों के ऐलान में देरी पर प्रमोद कुमार का तंज - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP MLA Pramod Kumar: मोतिहारी में एनडीए की मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर पूर्व मंत्री व बीजेपी एमएलए प्रमोद कुमार ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इंडिया गठबंधन अभी तक अपने पहलवान ही तलाश रही है, चाहे जो भी पहलवान आएगा, चुनावी मैदान में पटखनी खाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 11:30 AM IST

बीजेपी एमएलए का महागठबंधन पर निशाना

मोतिहारी:बिहार में लगभग सभी सीट पर एनडीए प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. जबकि महाइठबंध के अलायंस पार्टियों ने अभी कई सीट पर अपने उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया में लगी हुई है. वहीं पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के अलावा शिवहर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन द्वारा अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं किए जाने पर बीजेपी ने चुटकी लेना शुरु कर दिया है.

इंडिया गठबंधन पर निशाना: लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण के बीजेपी प्रत्याशी राधामोहन सिंह के मोतिहारी शहर में एनडीए के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इंडिया गठबंधन अभी भी अपने पहलवान ही तलाश रही है, चाहे जो भी पहलवान आएगा, वो चुनावी मैदान में पटखनी खाएगा. मीडिया सेंटर के उद्घाटन के बाद मोतिहारी के प्रमोद कुमार ने इंडिया गठबंधन द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं किए जाने पर कहा कि यह दुर्भाग्य है.

"इंडिया गठबंघन को पहलवान मिल नहीं रहा है, चाहे जो भी पहलवान ले आए, उसको पटखनी मिलना है. नरेंद्र मोदी को विजयी होना है, यह नरेंद्र मोदी के गारंटी का चुनाव है. केवल मोतिहारी हीं नहीं, बिहार के कई जगह पर इंडिया गठबंधन में उठा-पटक शुरू हो गई है. यह बेमेल गठबंधन है, भोजपुरी में एक कहावत है कि हड़बड़ी के बियाह, कनपटी में सेनुर वही हाल हो गया है."-प्रमोद कुमार, विधायक, बीजेपी

'एनडीए गठबंधन के लिए वनडे मैच':बीजेपी विधायक ने कहा कि बिहार के अंदर इस गठबंधन का अस्तित्व ही विलीन होता जा रहा है. आपस में ही उठा-पटक, खींचा-तानी मची हुई है. यहां एनडीए गठबंधन के लिए वनडे मैच है. फिल्ड खाली है, सीधा दौड़ जाना है. बंगाल, बिहार और जब यूपी होकर ट्रेन दिल्ली जाएगी तब उसपर केवल एनडीए का सांसद बैठा होगा. दरअसल,पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन के चुनाव को लेकर मोतिहारी शहर में एनडीए गठबंधन के मीडिया सेंटर का उद्घाटन गाऔधी कंपलेक्स में हुआ है.

पढ़ें-'बार-बार तुम जो बबुआ ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो बेरोजगार घूमोगे', तेजस्वी यादव पर JDU प्रवक्ता का तंज - Bihar Politics

ABOUT THE AUTHOR

...view details