रायपुर:रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी कड़ी में भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मोतीलाल साहू रायपुर ग्रामीण से विधायक है. मतदान के बाद मोतीलाल साहू ने भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी की जीत का दावा किया है.
"सुनील सोनी के महापौर कार्यकाल को याद कर रहे रायपुर वासी":विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि इस बार भाजपा इस विधानसभा सीट से ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल करेगी. सुनील सोनी के निष्क्रिय होने के कांग्रेस के आरोपों पर साहू ने कहा कि रायपुर नगर निगम व्हाइट हाउस सुनील सोनी के कार्यकाल की देन है. जब सुनील सोनी महापौर थे तो उस समय बिजली पानी सड़क संहिता सभी सुविधाये थी. लेकिन अब जब से कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर बने हैं तब से नगर निगम की हालत खराब है.