मंडी/कुल्लू:बीजेपी ने जब से मंडी सीट से कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. तब से कांग्रेस और विक्रमादित्य सिंह ने क्वीन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. हर दिन विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत पर वार-पलटवार कर रहे हैं. ऐसे में कंगना रनौत भी सुक्खू सरकार और विक्रमादित्य पर जमकर निशाना साध रही हैं. वहीं, अब बीजेपी विधायकों और नेताओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ दिया है.
बीजेपी विधायक का विक्रमादित्य पर वार: बल्ह विधायक इंदर सिंह गांधी ने मंडी संसदीय सीट से सांसद प्रतिभा सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. गांधी ने कहा, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य दोनों बताएं कि उन्होंने प्रदेश और मंडी लोकसभा में क्या विकास कार्य करवाए हैं. मां बेटा दोनों एक जैसे होते हैं. विक्रमादित्य पहले अपने मुंह पर लगाम लगाए. इतना ही नहीं इंदर सिंह गांधी ने विक्रमादित्य सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि कंगना रनौत के लिए अपनी बात नाप तोल कर रखे, नहीं तो उनके साथ कुछ भी हो सकता है. कंगना ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत और बलबूते के दम पर नाम कमाया है. जबकि विक्रमादित्य सिंह ने राजपरिवार के होने के बाद भी दुनिया के सबसे बड़े संघ को संघी की जगह "भंगी" शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी.
"मां-बेटे ने मंडी और प्रदेश के लिए क्या किया": उन्होंने आरोप लगाते हो कहा कि प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने हमेशा बल्ह विधानसभा क्षेत्र के साथ पक्षपात किया है. सांसद रहते हुए प्रतिभा सिंह ने बल्ह विधानसभा के लिए क्या विकास कार्य करवाए हैं, मां-बेटा इसे सार्वजनिक करें. वहीं, गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर को भी नसीहत दे डाली. गांधी ने कहा, उनको कंगना पर नाप तोल कर ही अपनी बात रखनी चाहिए. कंगना ने अभी तक किसी के प्रति कोई भी अपशब्द नहीं कहे हैं, जबकि पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने पहले भी पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर कई शब्द वाण छोड़े हैं. पहले कांग्रेसी नेता अपनी जुबान पर लगाम लगा कर रखें.