नई दिल्ली/गाजियाबाद:शनिवार, 6 जुलाई से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इसके बाद रविवार को गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वीडियो जारी कर के कहा कि अधिकारी विधानसभा क्षेत्र में सभी मांस की दुकानों को बंद करना सुनिश्चित कराएं.
उन्होंने कहा कि गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. सावन का महीना भी शुरू होने जा रहा है, जिसमें कावड़िए आएंगे. मुझे सूचना मिली है कि कहीं-कहीं मांस की दुकान खुली है. लोनी तिराहा क्षेत्र में मांस की दुकान खुलने की सूचना प्राप्त हुई है. मैं सोमवार से विधानसभा क्षेत्र का दौरा करूंगा, अगर क्षेत्र में कोई भी मांस की दुकान खुली दिखाई दी, तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के हौज खास जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई रथयात्रा, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
उन्होंने आगे कहा कि अगर गुप्त नवरात्रि के दिनों में अगर लोनी में मांस की दुकान खुली हुई है तो यह बेहद शर्मनाक है. अधिकारी मांस की दुकानों को बंद कराना सुनिश्चित करें. हाल ही में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया था कि ऑर्डिनेंस एक्ट के तहत लोनी में मीट की दुकान आदि प्रतिबंधित है. ऐसा करना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. बता दें कि 6 जुलाई से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि शुरू हो चुकी है. तंत्र साधना करने के लिए यह नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार गुप्त नवरात्रि का समापन 15 जुलाई को होगा.
यह भी पढ़ें-हाथरस में हुए हादसे को देखते हुए दिल्ली पुलिस जगन्नाथ यात्रा को लेकर अलर्ट