राजस्थान

rajasthan

भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की फिसली जुबान, पीएम नरेंद्र मोदी को बताया प्रदेश का मुख्यमंत्री

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 6:59 PM IST

भीलवाड़ा के जहाजपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की जुबान फिसल गई. उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया.

BJP MLA Gopi Chand Meena
भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा

भाजपा विधायक की फिसली जुबान

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की जुबान फिसल गई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया. हालांकि इस गलती को सुधारते हुए तुरंत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम लिया.

दरअसल, शाहपुरा जिले की जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर आज उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेहरू पार्क में आयोजित हुआ. इस मुख्य समारोह में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी व जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी ने ध्वजारोहण किया. साथ ही मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अंत में मुख्य अतिथि भाजपा से विधायक गोपीचंद मीणा ने संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की जुबान फिसल गई.

पढ़ें:डोटासरा की फिसली जुबान, बोले- हमारा झगड़ा हिन्दू और हिंदुत्ववादी से

भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश में हमारी सरकार है. जसपुर क्षेत्र का विकास होगा. इस दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की जुबान फिसल गई और उन्होंने प्रदेश का मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बता दिया. हालांकि इसके तुरंत बाद वे संभल गए और गलती को सुधारते हुए माफी मांगी. उन्होंने सॉरी बोलते हुए वापस प्रदेश का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताया और कहा कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में नए विकास के आयाम स्थापित किये जा रहे हैं. भाजपा विधायक द्वारा प्रदेश का मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बताए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details