झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धोखा, झूठ और फरेब का दूसरा नाम है कांग्रेस, झामुमो और राजद, 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे कालीचरण सिंह : भानु प्रताप शाही - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Bhanu Pratap Shahi attacked congress. चतरा में बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धोखे, झूठ और फरेब का दूसरा नाम है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह की 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत का दावा किया है.

Bhanu Pratap Shahi attacked congress
भानु प्रताप शाही (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 11:12 AM IST

विधायक भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस पर हमला बोला (ईटीवी भारत)

चतरा : 20 मई को होने वाले चतरा लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे बीजेपी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं. चतरा से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने पहुंचे भवनाथपुर विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है.

कालीचरण सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस की 65 साल की गारंटी देख ली है. कांग्रेस ने 65 साल में देश को 13 प्रधानमंत्री दिये हैं. इसके बावजूद गरीबी हटाओ, गरीबी दूर भगाओ का नारा देने वाली कांग्रेस सरकार में गरीबी वहीं की वहीं बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की भूख तक नहीं मिटा सकी. भानु प्रताप ने कहा कि अगर किसी ने गरीबों की भूख मिटाई है और गरीबों के घर तक दो पैकेट अनाज भी पहुंचाया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

गरीबी उन्मूलन से लेकर देश के पुनर्निर्माण तक अगर आज कोई काम कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि चाहे चांद पर जाने की बात हो, मंगल पर जाने की बात हो, सूरज पर जाने की तैयारी की बात हो या पाकिस्तान में घुसकर मारने की बात हो, सब कुछ नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव है. यही कारण है कि आज देश की जनता को नरेंद्र भाई मोदी पर भरोसा है. देश का कल अगर कोई बना सकता है, आकार दे सकता है, सजा सकता है, संवार सकता है, देश को आगे ले जा सकता है या दुनिया के सामने विकसित देश बना सकता है तो वह मोदी हैं.

भवनाथपुर विधायक ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, राजद और झामुमो की सरकार है. पिछले विधानसभा चुनाव में इन लोगों ने पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था. साढ़े चार साल बीत गये और साढ़े 22 लाख नौकरियाँ कहां हैं? पूछा कि पांच और सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा का क्या हुआ. किसानों का 2 लाख रुपये का केसीसी ऋण माफ करने के वादे का क्या हुआ? 4 लाख की आवास योजना का क्या हुआ? चूल्हे की कीमत 72 हजार रुपये देने के वादे का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि जो लोग चार साल में राज्य को नहीं बदल सके वे देश को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

भानु प्रताप ने कड़े शब्दों में कहा कि पापी लोग ज्यादा दिनों तक साथ नहीं रहने वाले हैं. चुनाव के बाद गठबंधन के लोगों में टकराव होगा. आपस में जमकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 4 तारीख को चुनाव परिणाम घोषित होने दीजिए और 5 तारीख की शाम ये लोग फिर लड़ेंगे. राजद वाले को कांग्रेस वाला पीटेगा, कांग्रेस वाले को राजद वाला मारेगा और झामुमो इन दोनों को मारेगा. इन लोगों में कुछ भी गलत नहीं है.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को झारखंड आकर वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. उनके पिता ने कहा था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा. अब जब झारखंड बन गया है तो आप इस बिजली युग के लोगों को लालटेन थमा रहे हैं, यह शर्म की बात है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता 15 साल तक संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री रहे, 65 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ. भानुप्रताप शाही ने कहा कि मोदी युग में मजदूरों और किसानों का कल्याण हुआ है, गांवों की तस्वीर बदल रही है. पहले हम साइकिल नहीं चला पाते थे. लेकिन आज सभी के घरों में मोटरसाइकिलें खड़ी हो रही हैं, पक्के मकान बन रहे हैं. गांवों की पक्की सड़कें टूटती जा रही हैं। ऐसे में झारखंड की जनता तेजस्वी की बातें सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है.

भानु ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद संगठन की जिम्मेदारी शुरू होगी. हम चाहेंगे कि कालीचरण जैसे अनुभवी सांसद केंद्र में मंत्री बनें . ताकि चतरा संसदीय क्षेत्र का अधूरा विकास पूरा हो सके. कालीचरण सिंह आठ लाख से अधिक वोट पाकर जीतेंगे और केंद्रीय मंत्री का पद मिलेगा.

उन्होंने कहा कि विरोधी को अपनी जमानत बचाने की कोशिश करनी चाहिए, खासकर मेरे पुराने मित्र केएन त्रिपाठी जो बात-बात पर रिवाल्वर निकाल लेते हैं. कार्यकर्ताओं और जनता को धमकाते हैं. एक बार जीतने के बाद जनता ने दोबारा विधायक नहीं चुना. वे डाल्टनगंज से भागकर चतरा में शरण लिये हुए हैं. वे अपनी जमानत राशि बचाकर रखें ताकि उनका राजनीतिक भविष्य सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कांग्रेस पर बोला हमला, पूछा- राहुल गांधी पर भी दर्ज हैं 18 मामले, कांग्रेस उन्हें क्यों नहीं बता रही अपराधी? - Dhullu Mahato criminal cases

यह भी पढ़ें:हेमंत सोरेन की तारीफ कर भाजपा ने सीएम चंपाई सोरेन से की मंत्री आलमगीर आलम को हटाने की मांग, कहा- साबित करें कि आप मजबूत हैं - Dismiss minister Alamgir Alam

यह भी पढ़ें:चतरा का चुनावी चौसर, बाहरी और भीतरी का चल रहा खेल, भीतरघात का किसको सता रहा डर, भाजपा और कांग्रेस है आमने सामने - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details