बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंत्रियों और बीजेपी के विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान साय सरकार की उपलब्धियां राजनेताओं ने गिनाईं. बलरामपुर के संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में बीजेपी विधायक भैया लाल राजवाड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साय सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेहतर बताया.
"किसानों और महिलाओं को हुआ फायदा": बीजेपी विधायक भैया लाल राजवाड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी की साय सरकार के दौरान प्रदेश में किसानों और महिलाओं को लेकर सरकार ने बेहतर काम किया. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना से महिलाओं के खाते में पैसे आए. किसानों के लिए 3100 रूपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हुई. इसके अलावा लोगों को पीएम आवास योजना का भी लाभ मिल रहा है.