धनबाद:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गई है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रदेश के तीन बड़े अधिकारियों के ऊपर बड़ा आरोप लगाया था. इन आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वह तीनों अधिकारी उनके ही है. इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. वह अभी से ही चुनाव हार गए हैं इसलिए रोना रो रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि कोई भी गठबंधन इस बार झारखंड में चलने वाला नहीं है. जेएमएम, कांग्रेस, राजद और माले तमाम विरोधी पार्टियों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा.
अमर बाउरी सोमवार को धनबाद पहुंचे, जहां समाहरणालय में बीजेपी से निरसा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता, बाघमारा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह के नामांकन में शामिल हुए. नामांकन के बाद वह मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोपों पर जवाब दिया है.