झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल की हालात देख झारखंड के लोग संभल जाएंः अग्निमित्रा पॉल - Parivartan Yatra in Jamshedpur - PARIVARTAN YATRA IN JAMSHEDPUR

Parivartan Yatra. जमशेदपुर में बीजेपी परिवर्तन यात्रा के दौरान जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का भा आयोजन किया. जिसमें बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ से कई विधायक व सांसद मौजूद थे. इस दौरान बंगाल के आसनसोल साउथ विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि आज बंगाल खत्म होता जा रहा है और अब झारखंड में भी घुसपैठियों का बोलबाला बढ़ने लगा है.

bjp-mla-agnimitra-paul-said-bengal-ending-jharkhand-infiltrators-dominating-jamshedpur
परिवर्तन यात्रा में शामिल अग्निमित्रा पॉल व अन्य बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 2:47 PM IST

जमशेदपुर:जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा प्रखंड में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सभा का आयोजन हुआ. परिवर्तन यात्रा सभा में बंगाल आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पॉल, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद आभा महतो ने मंच से झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. बंगाल प्रदेश बीजेपी की महामंत्री और आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल खत्म होता जा रहा है. आज झारखंड में भी घुसपैठियों का बोलबाला बढ़ने लगा है. ऐसे में झारखंडवासियों को सजग होने की जरुरत है. झारखंड को बचाने के लिए भाजपा को लाना होगा.

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा बहरागोड़ा घाटशिला पोटका विधानसभा क्षेत्र के बाद जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहां पटमदा प्रखंड मैदान में परिवर्तन यात्रा सभा का आयोजन किया गया. परिवर्तन यात्रा सभा में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी. वहीं बारिश के कारण सभा में परेशानी का सामना भी करना पड़ा. मंच से भाजपा सांसद और विधायक झारखंड सरकार पर जमकर बरसे. साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है.

परिवर्तन यात्रा के दौरान अग्निमित्रा ने हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी पर हमला बोला (ईटीवी भारत)


भाजपा नेताओं का साफ तौर पर कहना था कि झारखंड में वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को शरण दिया जा रहा है. यहां युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. झारखंड को अलग राज्य बनाने में बाधा बनाने वाले लालू प्रसाद यादव को जेएमएम अपना साथी मानता है, जबकि कांग्रेस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा. बंगाल आसनसोल साऊथ की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि झारखंड सरकार इंडिया झूठ के अलाइंस पार्टनर है और हमारे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह झूठ बोलते हैं.

हेमंत सरकार ने चुनाव के समय में जो वादे किए थे, एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. अब चुनाव के वक्त लोगों को लुभाने के लिए 1 हजार रुपए मंईयां सम्मान योजना के तहत दिया जा रहा है. इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से इस बार झारखंड में परिवर्तन निश्चित है. झारखंड की उन्नति के लिए जनता को इस बार परिवर्तन लाना ही होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठ बंगाल चरम पर है. बंगाल अब खत्म होता जा रहा है. सौ डेढ़ सौ में आधार कार्ड और पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं.

इस तरह झारखंड में भी बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है. जो यहां आदिवासी महिलाओं के साथ शादी कर अपनी पहचान बना रहे हैं. इससे झारखंडवासियों को खतरा है, ऐसे में सजग होने की जरूरत है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बेहतरीन कलाकार बताते हुए कहा कि समय-समय पर वो अपने लिए अच्छा एक्टिंग कर लेती हैं, लेकिन जनता को अब इस नाटक से बचना होगा परिवर्तन लाना होगा.

ये भी पढ़ें-बीजेपी ही बांग्लादेशियों को भगा सकती हैः चंपाई सोरेन - Champai Soren Attack on Hemant

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- बेचैन है बीजेपी, परिवर्तन यात्रा से जनता दूर, सूबे में फिर बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार - Minister Banna Gupta

शुभेंदु अधिकारी का यूपी-गुजरात की तरह झारखंड में 'लव जिहाद' कानून लाने का दावा, बोले- हमारे बंगाल की स्थिति ठीक नहीं - BJP Parivartan Yatra

Last Updated : Sep 26, 2024, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details