रायपुर:लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. तारीखों का ऐलान होने से पहले बीजेपी इलेक्शन मोड में आ गई है. पार्टी ने सियासी माइलेज लेते हुए बड़े स्तर पर लाभार्थियों से संपर्क करने का अभियान छेड़ दिया है. पार्टी ने तय किया कि जितने भी लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है उनका डाटा बेस तैयार कर उनतक पहुंचा जाए. पार्टी ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. बीजेपी पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी देकर काम पर जुट गए हैं.
बूथ से लेकर मंडल स्तर पर जाकर कार्यकर्ता कर रहे काम:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र की योजनाओं को लेकर वोटरों तक पहुंचने की कोशिशों में जुट गई है. नमो एप के जरिए भी लाभार्थियों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है. बूथ लेवल तक पहुंचने के लिए 8 हजार कार्यकर्ताओं जमीनी स्तर पर लगाया गया है. हमारे पास फिलहाल चालीस लाख लोगों का डाटा मौजूद है. बीजेपी कार्यकर्ता लाभार्थियों से संपर्क अभियान के तहत जुड़े रहे हैं.