अंबाला: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी ने इसमें सबसे पहले चुनावी बिगुल फूंक दिया है. लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी ने मंगलवार, 30 जनवरी से चुनावी शंखनाद कर दिया है. इस कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 30 जनवरी को अंबाला में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पहले से अधिक बहुमत पर 10 की 10 सीटों पर भाजपा की जीत की बात कही.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी: अंबाला स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने सभी 10 लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, अंबाला से विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीतने का दावा: इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि साल 2002 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक साथ 104 सभाओं को ऑनलाइन संबोधित किया था. हमें बहुत हैरानी हुई थी लेकिन आज उसी टेक्नोलॉजी को हमने पार्टी में बढ़ाया है और वर्चुअल तरीके से 10 जिलों में कार्यालय का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो जब आचार संहिता लगती है, तब से चुनावी बिगुल बजा है लेकिन सभी 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ ही हमने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. सीएम ने कहा कि हरियाणा में इस बार भी हमारा टारगेट 10 की 10 सीटें जीतने का है और पहले से अधिक बहुमत के साथ जीतने का है. पिछले चुनावों में सबसे ज्यादा बहुमत से जीतने वाली सीट गुजरात की थी और दूसरी हरियाणा की थी.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारतवर्ष की रूपरेखा तैयार हो गई है. ये कार्यालय हमारा केंद्र स्थान रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे कामों को सभी लोग फॉलो कर रहे हैं. हमने कामों की एक फाइल बनाकर रखी है जिस पर लिखा है 2025 यहां शेयर इंडेक्स, महंगाई इंडेक्स तो चलता है लेकिन हैप्पीनेस इंडेक्स नहीं चलता है.