मिशन लोकसभा पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, राजनांदगांव में चुनाव को लेकर बनाई रणनीति - प्रदेश प्रभारी सद्दाम खान
BJP Minority Front आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए भाजपा एक्टिव हो गई है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सद्दाम खान आज राजनांदगांव दौरे पर रहे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा को मंडल स्तर और बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात कही. Lok Sabha Election 2024
राजनांदगांव: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा द्वारा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. चुनावी तैयारियों का जायजा लेने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सद्दाम खान मंगलवार को राजनांदगांव पहुंचे. जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बैठक आयोजित किया, जिसमें सद्दाम खान भी शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सद्दाम खान ने लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों को जीतने और देश में भाजपा की विजय का दावा किया. उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक लोकसभा सीट जीतकर एक बार फिर भाजपा सरकार बनाएगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर हम मंडल स्तर और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे. तैयारी शुरू हो गई है, बूथ स्तर तक अल्पसंख्यक समुदाय का वोट लेना है. जो भी हमारी केंद्र सरकार की योजनाएं चली हैं, जो हमारे लाभार्थी है, अल्पसंख्यक मोर्चा उन तक संपर्क करेगा. हम संवाद करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. अल्पसंख्यक मोर्चा बूथ स्तर तक एक्टिव है और पूरे प्रदेश में वह काम कर रही है. - सद्दाम खान, प्रदेश प्रभारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
बीजेपी ने संतोष पांडे को दोबारा बनाया प्रत्याशी: लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने 195 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से सांसद संतोष पांडे को दोबारा सांसद प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं आज अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी ने राजनांदगांव में बैठक आयोजित कर बूथ स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया. इस बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.