जशपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान,सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से की अपील - BJP membership campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN
BJP membership campaign छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले में अपने गृह निवास बगिया में पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर बीजेपी सदस्यता अभियान का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 100 नए सदस्यों को बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता दिलाई.
जशपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
जशपुर :सीएम विष्णुदेव साय जशपुर में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए.जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का लक्ष्य इस बार 50 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का है. उन्होंने हर कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि वे 100 नए लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखें.
नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की अपील की : इस दौरान सीएम साय ने कहा कि बीजेपी के विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में 10 हजार और सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्रों में 20 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. यह अभियान हमारी पार्टी को और मजबूत करेगा और हमें आगामी चुनावों में बेहतर स्थिति में लाएगा.
जशपुर में बीजेपी का सदस्यता अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
सीएम विष्णुदेव साय कार्यक्रम में हुए शामिल (ETV Bharat Chhattisgarh)
''बीजेपी की सदस्यता से ना केवल पार्टी का विस्तार होगा, बल्कि यह लोगों की समस्याओं को हल करने में भी मददगार साबित होगा.कार्यकर्ताओं की मेहनत से छत्तीसगढ़ में बीजेपी का जनाधार और मजबूत होगा.''- विष्णुदेव साय, सीएम छग
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कार्यकर्ता (ETV Bharat Chhattisgarh)
सीएम साय ने कहा कि सदस्यता अभियान न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का भी एक सशक्त माध्यम है. इस प्रयास से पार्टी का आधार और विस्तारित होगा, जिससे आगामी चुनावों में बेहतर लाभ मिल सकेगा.
सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से की अपील (ETV Bharat Chhattisgarh)
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह : इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला, और सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से सदस्यता अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह कदम बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि सदस्यता अभियान छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिदृश्य को किस तरह प्रभावित करता है.