आगरा :भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के दौरान शनिवार को भाजपाइयों में मारपीट हो गई. यमुनापार के सीतानगर मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए. ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष महिला मोर्चा और सीतानगर मंडल प्रभारी की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा. करीब 30 मिनट तक मारपीट-हंगामा चलता रहा. नुनिहाई रोड पर जाम लग गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एत्माउदद्दौला थाने में तहरीर दी है.
भाजपा के संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. आगरा में शनिवार को नुनिहाई में दाऊजी मिष्ठान भंडार के पास स्थित शिव मंदिर में सीतानगर मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी. यहां चुनाव प्रभारी ब्रज क्षेत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष रंजना पवार थीं.
ट्रांस यमुना कॉलोनी के भाजयुमो पदाधिकारी पिंटू गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर में मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवदेन करने के लिए मैं पहुंचा तो वहां पर मंदिर के मुख्य गेट पर भाजयुमो के सचिन भदौरिया ने अपने समर्थक सौरभ ठाकुर, गौरव शर्मा, धीरज तोमर, अंकित वर्मा, मिलन ठाकुर के साथ मिलकर मुझ पर हमला बोल दिया. मुझे और मेरे समर्थकों को दौड़ाकर पीटा. लात-घूंसों से पिटाई की. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद हमलावरों से बचाया.
वहीं सचिन भदौरिया गुट के गौरव शर्मा का आरोप है कि पिंटू गुप्ता और उनके समर्थकों ने मारपीट की. सचिन भदौरिया समर्थकों के साथ मंडल अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए आवेदन करने गए थे. सचिन भदौरिया के वहां से जाते ही पिंटू गुप्ता ने अपने समर्थक बबलू यादव, हरजीत, ऋषि यादव, आशु पंडित, प्रवीन चौधरी आदि के साथ हमला बोल दिया. डंडों से पिटाई की.