उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : आगरा में संगठनात्मक चुनाव, भिड़े भाजपाई, एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा - BJP MEMBERS CLASHED

घटना सीसीटीवी में कैद. मारपीट के बाद एक-दूसरे के खिलाफ दी तहरीर. पुलिस कर रही जांच.

आगरा में भाजपाइयों में मारपीट.
आगरा में भाजपाइयों में मारपीट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

आगरा :भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के दौरान शनिवार को भाजपाइयों में मारपीट हो गई. यमुनापार के सीतानगर मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए. ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष महिला मोर्चा और सीतानगर मंडल प्रभारी की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा. करीब 30 मिनट तक मारपीट-हंगामा चलता रहा. नुनिहाई रोड पर जाम लग गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एत्माउदद्दौला थाने में तहरीर दी है.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद. (Video Credit; CCTV)

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. आगरा में शनिवार को नुनिहाई में दाऊजी मिष्ठान भंडार के पास स्थित शिव मंदिर में सीतानगर मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी. यहां चुनाव प्रभारी ब्रज क्षेत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष रंजना पवार थीं.

ट्रांस यमुना कॉलोनी के भाजयुमो पदाधिकारी पिंटू गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर में मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवदेन करने के लिए मैं पहुंचा तो वहां पर मंदिर के मुख्य गेट पर भाजयुमो के सचिन भदौरिया ने अपने समर्थक सौरभ ठाकुर, गौरव शर्मा, धीरज तोमर, अंकित वर्मा, मिलन ठाकुर के साथ मिलकर मुझ पर हमला बोल दिया. मुझे और मेरे समर्थकों को दौड़ाकर पीटा. लात-घूंसों से पिटाई की. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद हमलावरों से बचाया.

वहीं सचिन भदौरिया गुट के गौरव शर्मा का आरोप है कि पिंटू गुप्ता और उनके समर्थकों ने मारपीट की. सचिन भदौरिया समर्थकों के साथ मंडल अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए आवेदन करने गए थे. सचिन भदौरिया के वहां से जाते ही पिंटू गुप्ता ने अपने समर्थक बबलू यादव, हरजीत, ऋषि यादव, आशु पंडित, प्रवीन चौधरी आदि के साथ हमला बोल दिया. डंडों से पिटाई की.

सचिन भदौरिया का कहना है कि मेरी मजबूत दावेदारी की वजह से विवाद में मेरा नाम घसीटा जा रहा है. मैं विवाद के समय मौके पर ही नहीं था. एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र दुबे ने बताया कि भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के दौरान 2 पक्ष में झगड़ा और मारपीट हुआ था. एक पक्ष से पिंटू गुप्ता घायल हैं और दूसरे पक्ष से गौरव शर्मा और दीपक घायल हैं. तीनाें घायलों का मेडिकल कराया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि घायल पिंटू गुप्ता की तहरीर में 12 नामजद और 10 अज्ञात आरोपी हैं तो घायल गौरव शर्मा ने सात नामजद और 10 अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है. दोनों की तहरीर पर मारपीट और बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

बता दें कि सीतानगर मंडल में युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद को लेकर ट्रांस यमुना के पिंटू गुप्ता और सचिन भदौरिया में छह महीने से ठनी हुई है. दोनों ही खुद को युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष होने का दावा करते हैं. पिंटू गुप्ता को सीतानगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह ने सीता नगर मंडल युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया था. जबकि, एक माह बाद भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने सचिन भदौरिया को सीता नगर मंडल का अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें :शराब के लिए रुपये न देने पर जेल वार्डन को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा, पैसे भी छीन ले गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details