हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में सीएम की मंत्रियों और विधायकों संग बैठक, निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा - CHANDIGARH BJP MEETING

चंडीगढ़ के संत कबीर कुटीर में सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में बीजेपी की बैठक हुई, जिसमें कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

CHANDIGARH BJP MEETING
CHANDIGARH BJP MEETING (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2024, 10:53 PM IST

चंडीगढ़: शहर में संत कबीर कुटीर में मंगलवार को बीजेपी की बैठक आयोजित हुई. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. बैठक में सीएम के धन्यवादी दौरे के साथ ही विकास कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और श्रुति चौधरी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी.

मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बैठक में हर हलकों के मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई है. आज की बैठक नियमित मुद्दों को लेकर थी. यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी हर सप्ताह में एक बार लेते हैं. विकास कार्यों पर चर्चा के साथ ही निकाय चुनाव के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री ने विकास की सभी परियोजनाओं की समीक्षा कर समाधान के निर्देश दिए हैं. बैठक में सरकार के 100 दिन के रोड मैप पर भी चर्चा हुई है.

सीएम की मंत्रियों और विधायकों संग बैठक (ETV Bharat)

"निकाय चुनाव को लेकर भाजपा तैयार" : उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरीके से तैयार है. राज्य चुनाव आयोग और बीजेपी की तैयारी जारी है. हाईकोर्ट के निर्देश पर यह चुनाव हो रहे हैं. 34 निकायों के चुनाव होने हैं.

विपुल गोयल ने कहा कि बुधवार से मुख्यमंत्री नायब सैनी पूरे हरियाणा का दौरा शुरू कर रहे हैं. कालका विधानसभा से धन्यवाद दौरों की शुरुआत होगी. फिलहाल एक दर्जन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हुई है. बचे हुए हलकों के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जल्द तैयार कर ली जाएगी.

"जल्द शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट" : एक देश एक चुनाव बिल पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि देश की एक पुरानी मांग थी, जो आज पूरी होती हुई दिखाई दे रही है. लोकसभा में एक देश एक चुनाव बिल के पक्ष में 220 और विपक्ष में 120 मत गिरे. उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं, जल्द ही प्रधानमंत्री से वक्त मिलने के बाद एयरपोर्ट शुरू कर दिया जाएगा.

"वन नेशन वन इलेक्शन पर ये बोलीं श्रुति चौधरी" : वहीं, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि बैठक में बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों पर काम करने को लेकर बात हुई. इसके साथ ही सीएम के विधानसभा क्षेत्रों के धन्यवादी दौरों को लेकर बात हुई है. वहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरे दमखम के साथ ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं. एक स्ट्रॉन्ग लीडर ही ऐसे फैसले ले सकता है. यह उसी दिशा में लिया गया फैसला है, इसका सबको स्वागत करना चाहिए.

"कांग्रेस के रवैये के चलते उसकी ऐसी हालत" : चौधरी बीरेंद्र सिंह के उदयभान को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि इसमें मुझे क्या देखना है, यह जैसे चल रहे हैं वैसे चलते रहे. ईवीएम को दोष देते हैं, पहले अपने आपको टटोलें न. यह देखना चाहिए कि किस तरह का पार्टी रवैया रहा है, किस तरह के नेताओं के बयान सामने आए हैं. इन्हीं बातों का खामियाजा कांग्रेस ने भुगता है. इसकी वजह से कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में भी नजर नहीं आ रही है.

"किसान हमारे अन्नदाता है": इस बीच सीएम सैनी ने कहा कि किसानों आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए काम करने के लिए वचनबद्ध है. किसान हमारे अन्नदाता है. हरियाणा में हर फसल पर एमएसपी मिल रही है. हम हमेशा किसानों के हित में काम करेंगे, हम उनके साथ खड़े हैं. कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक तौर पर लोगों के बीच जाने के लिए कोई तो विषय चाहिए, तो इसके लिए वे बयान देते हैं. हम हमेशा किसानों के साथ खड़े रहेंगे.

इसे भी पढ़ें :"जटायु" बचायेगा हरियाणा, सीएम नायब सिंह सैनी ने कई गिद्धों को खुले आसमान में छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details