सोनीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोनीपत में बीजेपी की अहम बैठक हुई. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और बीजेपी हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मोहनलाल बड़ौली ने बीजेपी युवा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की और कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की काटकी रणनीति बनाई.
सोनीपत में हरियाणा बीजेपी की बैठक: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि युवा मोर्चा बैठक में तमाम पदाधिकारियों के काम पर विस्तार से विचार मंथन हुआ. बहुत सारे प्रोग्राम तय हुए हैं. हर बूथ पर युवा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. नए मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए कार्य करने का मूल मंत्र दिया गया है. हर जिले और 213 मंडलों में बीजेपी की बैठक होगी. बीजेपी कार्यालय में सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक भी हुई.
कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हमने जो 11 सवाल किए हैं. कांग्रेस उसका जवाब दें. उनके सवालों का जवाब जनता चुनाव में देगी. एक तरफ कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के तहत सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी फुल प्रूप प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी है. जो घर-घर जाकर बीजेपी की उपलब्धियों और कांग्रेस के झूठ के बारे में बताएंगे. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है.