चंडीगढ़ :हरियाणा में चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.
गुरुग्राम में बीजेपी की बैठक :बीजेपी ने अब उम्मीदवारों के नामों पर मंथन को लेकर गुरुग्राम में 22 और 23 अगस्त को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. इस दौरान पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करेगी. लोकसभा चुनाव में 5 सीटें गंवाने के बाद बीजेपी के लिए हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीतना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. हरियाणा में बीजेपी अपने दो टर्म के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी बदल चुकी है और नायब सिंह सैनी को हरियाणा सीएम का फेस बना चुकी है. ऐसे में हरियाणा में बीजेपी की चुनावी नैया को पार लगाने का पूरा दारोमदार नायब सिंह सैनी पर है क्योंकि बीजेपी किसी भी हालत में अपने मजबूत हो चुके गढ़ हरियाणा को गंवाना नहीं चाहती.
कौन-कौन बैठक में होगा शामिल ? :बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल रहेंगे. वहीं बैठक में भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, अनिल विज, रामविलास शर्मा, ज्ञानचंद गुप्ता समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री जेपी दलाल, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के भी बैठक में शामिल होने की ख़बर है.