भोजपुर:प्रशांत किशोर द्वारा शराबबंदी कानून समाप्त करने की वकालत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा व्यंग्य किया है. उन्होंने शराब बेचकर पैसा कमाने की तुलना 'कोठा' पर जाकर पैसा कमाने से की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल गुरुवार 17 अक्टूबर को भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल स्थित सहजानंद ब्रह्मर्षी महाविद्यालय पहुंचे थे. बूथ स्तरीय बैठक में शामिल होने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए प्रशांत किशोर पर तंज कसा.
"गांधी जयंती के दिन प्रशांत किशोर ने पार्टी की घोषणा की थी, उसी दिन कहा था कि बिहार में शराब चालू कराएंगे. कोठा पर भी लोग जाकर पैसा कमाता है. शराब बेचकर पैसा कमाकर प्रदेश की तरक्की करेंगे. शराबबंदी बहुत अच्छा कदम है. आज हम बहककर शाम में घर नहीं पहुंचते हैं."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
शराब से मौत पर नहीं दिखे गंभीरः बिहार में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत मामले पर पूछे गये सवाल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'विपक्ष शराबबंदी हटाने की बात करते रहता है, जिससे उत्साहित होकर कुछ लोग शराब पी लेते हैं'. जब उनसे पूछा गया कि बिहार में शराब कहां से आती है तो उन्होंने फिर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा 'विपक्ष शराबबंदी समाप्त करना चाहते हैं तो कौन-कौन उनके आदमी हैं, यह पता करके बताएंगे'. शराब पीने से इतनी बड़ी संख्या में हुई मौत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने खेद नहीं जताया.
शराबबंदी से हुआ फायदाः विपक्ष शराब से हुई मौत मामले को लेकर सरकार को घेर रही है, इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नेकहा कि विपक्ष के लोग बेवजह मामले को तूल लेने में लगे हुए हैं. सरकार इस मामले को देख रही है. शराब माफिया के विरुद्ध पहले भी कड़ी कार्रवाई की गई है और आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून से पूरे बिहार को फायदा हुआ है.