राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा संगठन पर्व बैठक : नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान, प्रभारी बोले- उपचुनाव में कांग्रेस पिछड़ी, नेताओं की बोलती बंद - BJP MEETING AFTER BY ELECTION WIN

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को संगठन चुनाव को लेकर संगठन पर्व बैठक का आयोजन किया गया.

BJP meeting after by election win
भाजपा संगठन पर्व बैठक (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 9:54 PM IST

जयपुर : भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठन पर्व-2024 के तहत सक्रिय सदस्यता और संगठनात्मक चुनाव को लेकर आज रविवार को एक बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व साधारण सदस्यता अभियान प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सक्रिय सदस्यता अभियान प्रदेश संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने संबोधित किया.

इस मौके पर खींवसर से नवनिर्वाचित विधायक रेवंतराम डांगा, झुंझुनू से राजेंद्र भांबू, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और सलूंबर से नवनिर्वाचित विधायक शांता देवी का साफा, भाजपा का दुपट्टा पहना और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया, चुनाव सह प्रभारी हरिराम रणवा, सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, नाहरसिंह जोधा, सीआर चौधरी, अजयपाल सिंह, ज्योति मिर्धा, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, संतोष अहलावत, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, महेंद्र कुमावत, स्टेफी चौहान और कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक आदि उपस्थित रहे.

पढ़ें:साढ़े तीन माह बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचीं वसुंधरा राजे, उपचुनाव में जीते पांचों विधायकों को दी बधाई

राजनीती में दो जातियां, सत्ता और संगठन-प्रभारी: प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करके हुए कहा कि राजनीति की दो जातियां होती हैं. एक सत्ता और दूसरी संगठन. हमें संगठन को मजबूत बनाते हुए हर जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान को सफल बनाना है. उन्होंने सीटों पर जीत की बधाई दी और कहा कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम पांच सीटें जीतकर आए हैं. चौरासी और दौसा में भी भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा है. उपचुनाव में कांग्रेस पूरी तरह पिछड़ गई है. कांग्रेस के बड़े नेताओं की बोलती बंद हो गई है.

पढ़ें:इन तीन वजहों से खींवसर में मिली हनुमान बेनीवाल को मात, ज्योति मिर्धा की चक्रव्यूह में फंसी RLP

पंच निष्ठा और संस्कार से लड़ते हैं चुनाव-सीएम:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसका संविधान और पंच निष्ठाएं हैं. ये सभी पंच निष्ठाएं और संविधान के संस्कार लेकर ही हम चुनाव लड़ते हैं. कोई भी राजनीतिक दल नहीं है, जिसमे हर तीन साल में चुनाव होते हो. भाजपा की संगठन संरचना बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होती है. भाजपा में प्रवेश युवा मोर्चा के माध्यम से होता है. जो युवाओं के लिए राजनीति की पहली पाठशाला है. भाजपा व्यक्ति विशेष का संगठन नहीं है. भाजपा में हमेशा देश को प्रथम, पार्टी को दूसरे और व्यक्ति को तीसरे स्थान पर रखा जाते है.

पढ़ें:बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कांग्रेस और RLP पर निशाना, कहा- एक फर्जी लोकप्रिय नेता, दूसरा फिर चूहा बन गया

राष्ट्रीय बैठक की तर्ज पर संगठन महापर्व:प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने नवनिर्चवाचित विधायकों को साफा पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी. वे बोले- संगठन पर्व-2024 बैठक महत्वपूर्ण बैठक है. जो दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बैठक की तर्ज पर आयोजित हो रही है. सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक की संरचना के लिए संगठन चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. सभी जिलो में जिला कार्यशाला, मंडल कार्यशाला का आयोजन कर संगठन संरचना पर जोर देना है.

छह साल के लिए होगा संगठन का निर्माण: सक्रिय सदस्यता अभियान संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने संगठन पर्व और संगठनात्मक चुनाव की जानकारी दी. वे बोले- यह सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. जो 6 साल बाद आयोजित जो रहा है. इस चुनाव से 6 साल के लिए संगठन का निर्माण होगा. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नीचे तक संगठन महापर्व की जानकारी देने की अपील की. ताकि संगठन चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका रहे.

इस महीने बंद हो जाएगा पोर्टल: साधारण सदस्यता अभियान और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा, साधारण सदस्यता अभियान का पोर्टल 25 नवंबर को और सक्रिय सदस्यता अभियान का पोर्टल 30 नवंबर को बंद हो जाएगा. आगामी 5 दिसंबर को संगठन महापर्व का समापन हो जाएगा. सदस्यता तो पूरे साल कभी भी ग्रहण की जा सकती है परंतु अभियान निश्चित अवधि के लिए ही चलता है.

संगठन महामंत्री की मां के निधन पर जताया शोक : इससे पहले प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उत्तर प्रदेश के बांदा पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री (अभी तेलंगाना भाजपा के संगठन मंत्री) चंद्रशेखर की माताजी के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने चंद्रशेखर की माताजी के निधन पर शोक जताया और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने राजस्थान में लंबे समय तक संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ संगठन विस्तार में अहम योगदान दिया था. विभिन्न चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने में भी उनकी अहम भूमिका रही.

Last Updated : Nov 24, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details