बोकारो: भाजपा महिला मोर्चा ने बुधवार को हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. भाजपा महिला मोर्चा के निर्देश पर बोकारो जिला महिला मोर्चा ने हेमंत सोरेन सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह जोरदार प्रदर्शन बोकारो डीसी ऑफिस के पास किया गया. इस दौरान महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई. हाथ में सरकार विरोधी नारों के साथ तख्ती लिए महिलाएं डीसी ऑफिस के मुख्य गेट से अंदर प्रवेश की और डीसी ऑफिस के पास पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, बोकारो विधायक बिरंचि नारायण समेत जिले के तमाम भाजपा के नेता मौजूद थे.
भाजपा नेताओं का बयान (ETV BHARAT) प्रदर्शन के दौरान सभी ने हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही. भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार ने यहां के महिलाओं और युवाओं से जो वादे किए गए थे, उस पर खरा नहीं उतरी बल्कि उसके उलट महिलाओं पर अत्याचार होना शुरू हो गया. भाजपा नेताओं के मुताबिक, राज्य में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के सबसे अधिक मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं, जिसमें बलात्कार, हत्या सहित अन्य मामले शामिल है. नेताओं ने कहा कि यह सरकार को चेतावनी देने के लिए महिलाओं ने यह प्रदर्शन किया गया. आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाएं इस सरकार के खिलाफ एकजुट होकर खड़ी होंगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगी.
भाजपा ने मंईयां सम्मान को बताया मंईयां परेशान योजना
लातेहार में भी भाजपा महिला मोर्चा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाली गई. मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में पूरे देशभर में झारखंड की महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता चेतलाल रामदास ने कहा कि आज झारखंड की महिलाएं और बेटियां घर से बाहर निकलने में भी डरती है. राज्य की जनता को झूठा आश्वासन देकर वोट लेने वाली हेमंत सोरेन की सरकार पूरे 5 वर्षों में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे जनता को फायदा हो सके. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा एक बार फिर से लोगों को ठगने के लिए मंईयां सम्मान योजना चलाई गई है परंतु यह योजना मंईयां परेशान योजना बनकर रह गई है.
वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. पूरे देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां सबसे अधिक महिलाओं के साथ उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटना होती है. भाजपा सरकार ने महिलाओं के सम्मान और उनके कल्याण के लिए एक रुपए में जमीन रजिस्ट्री की योजना आरंभ की थी. परंतु हेमंत सोरेन की सरकार ने उस योजना को रद्द कर दिया. इस रैली में भाजपा के पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शीला देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री बंसी यादव, राजधानी यादव,कल्याणी पांडेय,राकेश दुबे, मुकेश पांडेय समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे.
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश हिंसा में पाकिस्तान और असामाजिक तत्वों का हाथ, भाजपा सांसद राजू बिस्टा का दावा
ये भी पढ़ें:जेडीयू में शामिल हुए सरयू राय ने किया मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का समर्थन, एनडीए के साथ चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात