दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार BJP के प्रत्याशी बदलने की संभावना, अभी तक फंसा है पेच - लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी बदलने की संभावना है. इससे पहले दिल्ली की पांच सीटों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. इन पांचों सीटों में से चार सीटों पर नए चेहरे को टिकट दिया गया है.

तीसरी बार BJP के प्रत्याशी बदलने की संभावना
तीसरी बार BJP के प्रत्याशी बदलने की संभावना

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:16 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट दिल्ली की एकमात्र आरक्षित सीट है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2008 में हुए लोकसभा क्षेत्रों के नए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई. इस पर पहला चुनाव 14वीं लोकसभा के समय 2009 में हुआ. इससे पहले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ ने चुनाव जीता था. भाजपा प्रत्याशी मीरा कांवरिया को दो लाख 85 हजार से भी अधिक मतों से करारी शिकस्त दी थी. उस समय आम आदमी पार्टी अस्तित्व में नहीं थी.

इस सीट से व2014 में भाजपा प्रत्याशी उदित राज ने जीत दर्ज की. उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राखी बिड़ला को एक लाख से भी ज्यादा मतों से हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रही थी. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सांसद उदित राज का टिकट काटकर पंजाबी सिंगर हंस राज हंस को टिकट दिया. मोदी लहर के चलते हंस राज हंस ने 5,53,897 वोट से जीत दर्ज की थी.

उत्तर-पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटें:उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटें नरेला, बादली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुलतानपुर माजरा, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी और रोहिणी है. इनमें से सिर्फ एक सीट रोहिणी भाजपा के पास है. यहां से विजेंद्र गुप्ता विधायक हैं. बाकी 9 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के अनुसार, इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 23 लाख 78 हजार 995 है. इनमें पुरुष मतदाता 13 लाख पांच हजार 796 हैं. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 73 हजार 41 है.

अब तक रहे सांसद:

चुनावी वर्ष विजेता पार्टी
2009 कृष्णा तीरथ कांग्रेस
2014 डॉ. उदित राज भाजपा
2019 हंस राज हंस भाजपा

2019 लोकसभा चुनाव परिणाम:बीते लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा ने अपने सांसद डॉ. उदित राज का टिकट काटकर कुछ महीने पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पंजाबी सिंगर और पद्मश्री हंस राज हंस को चुनावी मैदान में उतारा था. चुनाव मैदान में उतरते ही हंस राज हंस ने अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत 'दिल मोदी मोदी हो गया' गाना गाकर की थी. इस चुनाव में उन्हें मोदी के अलावा अपने सेलिब्रिटी होने का भी लाभ मिला और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया को पांच लाख 53 हजार 897 वोट के भारी मतों से हराया.

2024 के लिए संभावित प्रत्याशी:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के गठबंधन में यह सीट कांग्रेस को मिली है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. भाजपा से इस बार हंस राज हंस का टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है. भाजपा से यहां प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया व पूर्व आईआरएस प्रीता हरित के नाम की चर्चा है. वहीं, कांग्रेस से पूर्व सांसद डॉ. उदित राज, कृष्णा तीरथ और पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया दावेदार हैं.

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details