हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति - हिमाचल प्रदेश न्यूज

BJP Meeting In Shimla, Himachal BJP News: शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बजट सत्र में सरकार को कैसे घेरा जाएगा इसको लेकर रणनीति बनाई गई. पढ़ें पूरी खबर...

BJP Meeting In Shimla
शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 9:15 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र को लेकर भाजपा अभी से रणनीति बनाने में जुड़ गई है. सोमवार को शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भाजपा के सभी विधायक शामिल हुए. बजट सत्र के दौरान सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है इस पर विस्तार से चर्चा हुई और सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार की गई. भाजपा पूर्व में खोले गए संस्थाओं को बंद करने और आपदा के दौरान प्रभावितों को राहत राशि न मिलने को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 14 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र में किन मुद्दों को सरकार को घेरना है. इसको लेकर आज विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अध्यक्षता में संपन्न हुई है. बैठक में खासकर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थाओं को बंद करने को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने प्रदेश में कई संस्थान खोले थे, लेकिन वर्तमान की सरकार ने उन्हें बंद कर दिया और अब यह सरकार हर विधानसभा में जाकर संस्थान खोलने की घोषणाएं कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भी विधानसभा में सवाल उठाया जाएगा.

भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में आपदा के दौरान काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की हर संभव मदद की है, लेकिन आपदा प्रभावितों तक यह सरकार मदद नहीं पहुंच पाई है. केवल अपने चहेते को ही पैसे बांटे गए हैं. इस मुद्दे को लेकर सदन के अंदर सरकार को घेरा जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में बढ़ रहे नशे अपराध और विकास कार्यों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा.

ये भी पढ़ें-HP MLA Priority Meeting: 9990 करोड़ की वार्षिक योजना प्रस्तावित, इन जिलों के विधायकों ने CM के सामने रखी प्राथमिकताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details