शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र को लेकर भाजपा अभी से रणनीति बनाने में जुड़ गई है. सोमवार को शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भाजपा के सभी विधायक शामिल हुए. बजट सत्र के दौरान सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है इस पर विस्तार से चर्चा हुई और सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार की गई. भाजपा पूर्व में खोले गए संस्थाओं को बंद करने और आपदा के दौरान प्रभावितों को राहत राशि न मिलने को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 14 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र में किन मुद्दों को सरकार को घेरना है. इसको लेकर आज विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अध्यक्षता में संपन्न हुई है. बैठक में खासकर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थाओं को बंद करने को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने प्रदेश में कई संस्थान खोले थे, लेकिन वर्तमान की सरकार ने उन्हें बंद कर दिया और अब यह सरकार हर विधानसभा में जाकर संस्थान खोलने की घोषणाएं कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भी विधानसभा में सवाल उठाया जाएगा.