छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम साय के दौरे से पहले छलका बीजेपी नेताओं का दर्द,सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार - CM VISHNU DEO SAI VISIT IN KORBA

कोरबा में सीएम विष्णुदेव साय का दौरा है.लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता ही अपना दर्द बयां कर रहे हैं.

CM Vishnu deo Sai visit in korba
सीएम साय के दौरे से पहले छलका बीजेपी नेताओं का दर्द (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2024, 11:56 AM IST

कोरबा :गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय कोरबा प्रवास पर रहेंगे.इसलिए प्रवास को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर शहर के मुख्य मार्ग और चौराहों को चमका रहा है. स्ट्रीटलाइट, सड़कें और जिन जगहों से नेता गुजरते हैं, उन जगहों को रंगरोगन कर चकाचक किया जा रहा है. जिसे देखकर भाजपा नेताओं का दर्द छलक पड़ा है. नगर पालिक निगम 52 के पार्षद गोलू पांडेय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा कि प्रदेश के मुखिया को आते रहना पड़ेगा, तभी शहर चमकेगा. इस पर बीजेपी के ही कार्यकर्ता, पदाधिकारी कमेंट करने लगे. यह भी लिख दिया कि स्थानीय मंत्री का जिला है, फिर भी काम नहीं होते.

प्रदेश के मुखिया को कोरबा आते रहना होगा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
बीजेपी नेताओं ने पोस्ट पर किया कमेंट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सीएम के दौरे से पहले सोशल मीडिया में छलका दर्द :बीजेपी पार्षद के सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए. सुभाष राठौड़ ने लिखा कि बिल्कुल राइट कार्यकर्ताओं के काम नहीं होते. राजेश सोनी ने लिखा कि नेता आते हैं, तो एक रात में ही सड़क बन जाती है, आम जनता मरे तो मरे. लेख राम ने लिखा कि यह तमाशा शुरू से है, सिर्फ वोट लेते समय ही सारी सुविधाओं की बात होती है.

शहर की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
शहर की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जितेंद्र राठौर ने लिखा कि बालको क्षेत्र का रोड जीवन भर में नहीं बन सकता, ये मौत का कुआं है. इस पर गोलू पांडेय ने फिर रिप्लाई किया कि यही दुख का विषय है. कोरबा में स्थानीय मंत्री का निवास है, फिर भी कोई काम नहीं दिखता. पंकज प्रजापति ने लिखा कि सीएम को दर्री बुलाओ फिर रोड, लाइट सब अपने आप अपडेट हो जाएगा.

गोलू पाण्डेय ने डाला है पोस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


कैसा रहेगा सीएम का कार्यक्रम :सीएम विष्णु देव साय डेढ़ घंटे तक कोरबा में रहेंगे. गुरुवार को वह दोपहर 2 बजे मुड़ापार स्थित हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां महिला एवं बाल विकास विभाग के आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह साढ़े तीन बजे वापस रायपुर लौट जाएंगे. इस तरह वह कुल डेढ़ घंटे तक कोरबा में रहेंगे. आम सभा के दौरान ही वह लगभग छह सौ करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट और प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची :सीएम विष्णु देव सा को 'Z+' (Z Plus) श्रेणी की सुरक्षा मिली है. जिसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक ग्रुप चार्ट जारी करने के साथ ही प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची जारी की है. जिसमे पर्सनल सामान- लाइटर, बाईनॉक्युलर, फ्लास्क , छाता, कैमरा ,हैंडीकैम, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, काला कपड़ा या गमछा (दुपट्टा). हथियार- हथौड़ा, ड्रील, आरी, पेंचकस. धारदार वस्तुएं- चाकु,छुरी, ब्लेड, रेजर, कैंची, पिन, आलपिन, नेलकटर. बंदूक एवं फायर आर्म्स, एम्युनिशन फायर आर्म्स, खिलौना बंदूकें, नकली बंदूके, विस्फोटक पदार्थ- फटाखे, बारूद, अन्य विस्फोटक पदार्थ. ज्वलनशील पदार्थ- पेट्रोल,डीजल, केरोसीन, माचिस, लाइटर, लेजर, अल्कोहलिक पदार्थ, एरोसोल, जेल, पेस्ट.खाद्य पदार्थ- पानी की बोतल, कोल्ड्रिंक्स बोतल, कैन, सभी बोतलबंद पेय पदार्थ, खाने-पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला लाने पर रोक लगाई गई है.

अंबिकापुर में बनेगा रायपुर के डीकेएस जैसा अस्पताल: सीएम विष्णुदेव साय

सीएम साय की सभा में महिला का हंगामा, मुख्यमंत्री ने सुनी समस्या

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, साय सरकार रिपोर्ट कार्ड करेंगे पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details