छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षा अधिकारी को कांग्रेस ने भेंट किया दूरबीन, बीजेपी नेताओं को शाला अध्यक्ष बनाए जाने से बढ़ी नाराजगी - Congress leader presented Telescope - CONGRESS LEADER PRESENTED TELESCOPE

एमसीबी में प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में भाजपा नेताओं को शाला अध्यक्ष बनाया गया. इस पर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कांग्रेस नेताओं ने विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन के साथ ही दूरबीन भी भेंट की.

presented Telescope to education officer in MCB
शिक्षा अधिकारी को भेंट किया दूरबीन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 7:41 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्राथमिक और माध्यमिक शाला में नियुक्त किए गए अध्यक्षों को हटाए जाने की मांग तेज हो गई है. इस मांग को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कासीम अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने शिक्षा अधिकारी को दूरबीन भी भेंट की है.

भाजपा नेताओं को शाला अध्यक्ष बनाए जाने पर विफरे कांग्रेसी (ETV Bharat)

कांग्रेस ने विरोध में भेंट किया दूरबीन:इस दौरान नेताओं ने कहा, "हो सकता है शासन द्वारा जारी आदेश छोटे-छोटे शब्दों में लिखें है, जिस कारण से स्पष्ट नहीं दिख रहे होंगे. इसलिए दूरबीन के माध्यम से देखने में सहूलियत होगी."जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा की ओर से आदेश जारी करते हुए प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में भाजपा नेताओं को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिस नियुक्ति का विरोध कांग्रेस नेता लगातार करते आ रहे हैं.

'कुर्सी बचाने के लिए नेताओं को किया जा रहा खुश': इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने नियुक्ति को नियम विरूद्ध बताया. साथ ही कहा, "छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट है कि एसएमसी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति अपने क्रियाकलापों का प्रबंध करने के लिए माता-पिता और पालक सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष को निर्वाचित करेगी. उसके बावजूद भाजपा नेताओं की नियुक्ति किया जाएगा. डीईओ की कुर्सी बचाने के लिए नेताओं को खुश करने जैसा है."

"छात्रों के पालकों को अध्यक्ष नियुक्त न करके भाजपा नेताओं को नियुक्ति देकर जिला शिक्षा अधिकारी शालाओं को राजनीतिक अड्डा बनाना चाहते हैं. इसका दुष्प्रभाव छात्रों की पढ़ाई में होगा, इसलिए इस नियुक्ति को रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि यदि किसी विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो जिला शिक्षा अधिकारी जवाबदारी लेंगे क्या?" -कासिम अंसारी, जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई

कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन: वहीं, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन ने शिक्षा अधिकारी पर तंज कसते हुए कहा, "यदि जिला शिक्षा अधिकारी के पास कोई शासन का नया आदेश आया हो तो वह हमें उपलब्ध करा दें. अन्यथा वह यह जान लें कि भाजपा नेताओं के दबाव में आकर शासन के नियम विरुद्ध काम करने पर कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी, जिसके लिए पूर्ण रूप से जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे."

बता दें कि भाजपा नेताओं को नियुक्त किए जाने को लेकर कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी पर जमकर प्रहार किया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी पर शासन के नियमों के खिलाफ जाकर मनमानी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही दूरबीन भी भेंट की. वहीं, इस बारे में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का बड़ा ऐलान, युक्तियुक्तकरण के विरोध में आंदोलन की चेतावनी - Protest Against Rationalization
एससी एसटी आरक्षण के फैसले का विरोध, एससी एसटी वर्ग ने किया प्रदर्शन - Bharat bandh
दंतेवाड़ा में सर्व आदिवासी समाज ने दिखाई ताकत, बंद के दौरान आम जनता हुई परेशान - Bharat Bandh in Dantewada

ABOUT THE AUTHOR

...view details