दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईडी के सामने पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला, केजरीवाल को बताया करप्शन किंग - ईडी के सामने केजरीवाल नहीं हुए पेश

BJP leaders attacked Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 5वें समन के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर सीएम केजरीवाल पर जबरदस्त हमला बोला है.

ईडी के सामने केजरीवाल के पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला
ईडी के सामने केजरीवाल के पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 2:55 PM IST

ईडी के सामने केजरीवाल के पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला

नई दिल्ली:ईडी के पांचवीं बार बुलाने पर भी अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को ED के सामने पेश नहीं हुए. ऐसे में भाजपा नेताओं ने केजरीवाल को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. एक तरफ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि ईडी के पास पुख्ता सबूत है इसलिए अरविंद केजरीवाल बच नहीं पाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ कपिल मिश्रा ने कहा कि जैसे उनके बाकी चोर लीडर जेल में है वैसे गैंग का सरगना भी जल्द जेल में होगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज पांचवीं बार ईडी के समन के बावजूद ईडी दफ्तर नहीं जाने पर भाजपा ने आप पर केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ काफी पुख्ता सबूत है. उसके सामने केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है.

सिरसा का कहना है कि हेमंत सोरेन भी इसी तरह से ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने पर कहा करते थे. सिरसा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता ने बताया है कि एक-दो दिन में अरविंद केजरीवाल अपने एमएलए की मीटिंग बुलाने जा रहे हैं और वहां उस मीटिंग में वे अपने मुख्यमंत्री पद से रिजाइन करेंगे. उसके बाद अपनी पत्नी का नाम सीएम पद के लिए मीटिंग में सामने रखेंगे. फिर सभी विधायक से अरविंद केजरीवाल जी की पत्नी को सीएम बनाने को लेकर समर्थन लिया जाएगा और इसके बाद वो ईडी के सामने पेश होंगे. सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना के सामने ऐसे मामलों में कुछ और ही कहते थे, लेकिन जब बात अपने पर आई है तो सुर बदल गए हैं.

ये भी पढ़ें :ईडी द्वारा भेजे गए समन पर आज भी पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, समन को लेकर कही ये बात

वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ईडी के सामने पेश नहीं होने पर कहा कि केजरीवाल करप्शन किंग है. केजरीवाल एक बार फिर ईडी के सामने जाने से भाग रहे हैं लेकिन वह कितना भी बच ले उनके खिलाफ बहुत सबूत है वह भाग नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन शुरू, कुछ देर में बीजेपी मुख्यालय जाएंगे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details