नई दिल्ली:ईडी के पांचवीं बार बुलाने पर भी अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को ED के सामने पेश नहीं हुए. ऐसे में भाजपा नेताओं ने केजरीवाल को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. एक तरफ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि ईडी के पास पुख्ता सबूत है इसलिए अरविंद केजरीवाल बच नहीं पाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ कपिल मिश्रा ने कहा कि जैसे उनके बाकी चोर लीडर जेल में है वैसे गैंग का सरगना भी जल्द जेल में होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज पांचवीं बार ईडी के समन के बावजूद ईडी दफ्तर नहीं जाने पर भाजपा ने आप पर केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ काफी पुख्ता सबूत है. उसके सामने केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है.
सिरसा का कहना है कि हेमंत सोरेन भी इसी तरह से ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने पर कहा करते थे. सिरसा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता ने बताया है कि एक-दो दिन में अरविंद केजरीवाल अपने एमएलए की मीटिंग बुलाने जा रहे हैं और वहां उस मीटिंग में वे अपने मुख्यमंत्री पद से रिजाइन करेंगे. उसके बाद अपनी पत्नी का नाम सीएम पद के लिए मीटिंग में सामने रखेंगे. फिर सभी विधायक से अरविंद केजरीवाल जी की पत्नी को सीएम बनाने को लेकर समर्थन लिया जाएगा और इसके बाद वो ईडी के सामने पेश होंगे. सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना के सामने ऐसे मामलों में कुछ और ही कहते थे, लेकिन जब बात अपने पर आई है तो सुर बदल गए हैं.