बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - Murder in Motihari - MURDER IN MOTIHARI

Suresh Yadav Murder मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा सुरेश यादव नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत भाजपा नेता जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 23 के निर्वाचित सदस्य और बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व केन मार्केटिंग यूनियन के सचिव थे. भाजपा नेता की हत्या की खबर मिलते ही उनके समर्थक आक्रोशित हो गये. पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया.

भाजपा नेता की हत्या.
भाजपा नेता की हत्या. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 8:46 PM IST

सीसीटीवी फुटेज की जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने भाजपा नेता सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने सुरेश यादव को निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोलीबारी की सूचना पर सुरेश यादव के समर्थकों की भीड़ सदर अस्पताल पहुंची. सुरेश यादव के शव को लेकर नगर थाना के पास पहुंची और तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर दिया.

गोली का खोखा बरामद. (ETV Bharat)

पुलिस कर रही जांचः अरेराज डीएसपी रंजन कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाया और जाम खत्म कराया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है. घटना में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल जब्त किया गया है. हंगामे की सूचना पर सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और पिपराकोठी डीएसपी समेत कई थाना की पुलिस पहुंची. सदर अस्पताल पुलिस छावनी में बदल गयी.

अस्पताल के बाहर जुटी भीड़. (ETV Bharat)

क्या है घटना: सुरेश यादव चांदमारी चौक के पास स्थित केन मार्केटिंग यूनियन के ऑफिस से निकले थे. अपनी कार से कहीं जाने वाले थे. चांदमारी रेलवे गुमटी बंद थी. लोगों की काफी भीड़ थी. वह गाड़ी पर बैठने ही वाले थे, उसी दौरान एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी. मृतक के ड्राइवर चंदन कुमार ने बताया कि चांदमारी गुमटी बंद था. वह गाड़ी से नीचे उतरे गये. हम गाड़ी घुमाकर लाए, वह बैठने वाले थे, तभी एक बाइक पर तीन लोग आए और उनको गोली मारकर फरार हो गए. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

हत्या के बाद लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है."- रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details