राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, राहुल को बताया अपरिपक्व नेता का पैमाना ! - Pooniya targeted Rahul Gandhi - POONIYA TARGETED RAHUL GANDHI

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जमकर निशाना साधते हुए उन्हें अपरिपक्व नेता का पैमाना बताया. पूनिया ने कहा कि इस तरह का बयान कोई अपरिपक्व राजनेता ही दे सकता है.

राहुल पर पूनिया का प्रहार
राहुल पर पूनिया का प्रहार (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 1:14 PM IST

सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

बाड़मेर. राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को बाड़मेर प्रवास पर पहुंचे. पूनिया बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में आयोजित होने वाले जाट समाज के छात्रावास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर बोलते हुए भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अभी भी कई नेता परिपक्व नही हुए हैं उसका पैमाना राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी गाड़ी पटरी पर दौड़ते- दौड़ते कब उतर जाए और उनका यह बयान पटरी से उतने वाला ही है.

राहुल गांधी के बयान के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ ! : सतीश पूनिया ने कहा कि लोगों ने कहा कि राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के नाते अच्छा भाषण दिया पर एक कमी छोड़ दी. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि किसी व्यक्ति , समाज या फिर दल विशेष के लिए कह सकते हो लेकिन पूरे हिन्दू समाज को बोलना की यह हिंसा करते हैं. पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें कही ना कही विदेशी ताकतों का हाथ है. पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार चीन से दूरभाष पर वार्तालाप करते हैं उसका नतीजा तो नही है? पूनिया ने कहा कि इस तरह का बयान कोई अपरिपक्व राजनेता ही दे सकता है.

पढ़ें: राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- राहुल ने हिंदू समाज पर कालिख पोतने का काम किया है

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में सतीश पूनिया ने कहा कि चुनाव में उनको जहां समय मिला वहां पर वो गई हैं. वो पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. लाखों करोड़ों लोगो मे चंद लोगो मे शुमार होना कम सम्मान नही है. उन्होंने कहा कि जब हमने पार्टी को अपना लिया तो कश्मीर से कन्याकुमारी ओर कच्छ से कामरुप तक पार्टी जो जिम्मेदारी देती है, उसे सहर्ष स्वीकार करके काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details