बाड़मेर. राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को बाड़मेर प्रवास पर पहुंचे. पूनिया बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में आयोजित होने वाले जाट समाज के छात्रावास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर बोलते हुए भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अभी भी कई नेता परिपक्व नही हुए हैं उसका पैमाना राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी गाड़ी पटरी पर दौड़ते- दौड़ते कब उतर जाए और उनका यह बयान पटरी से उतने वाला ही है.
राहुल गांधी के बयान के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ ! : सतीश पूनिया ने कहा कि लोगों ने कहा कि राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के नाते अच्छा भाषण दिया पर एक कमी छोड़ दी. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि किसी व्यक्ति , समाज या फिर दल विशेष के लिए कह सकते हो लेकिन पूरे हिन्दू समाज को बोलना की यह हिंसा करते हैं. पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें कही ना कही विदेशी ताकतों का हाथ है. पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार चीन से दूरभाष पर वार्तालाप करते हैं उसका नतीजा तो नही है? पूनिया ने कहा कि इस तरह का बयान कोई अपरिपक्व राजनेता ही दे सकता है.