बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कुकुरमुत्ते की तरह आती-जाती रहती है पार्टी', जन सुराज की स्थापना पर सम्राट चौधरी का तंज - Samrat Choudhary

Samrat Choudhary On Jan Suraaj: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जन सुराज पार्टी को इंडिया गठबंधन की 'बी' टीम करार दिया है, उन्होंने कहा कि ये बात बिहार की जनता भी समझती है. इस देश में कुकुरमुत्ते की तरह पार्टी आती है और चली जाती है, इसका भी वैसा ही हश्र होगा.

Samrat Choudhary
सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 8:06 AM IST

बांका: जन सुराज पार्टी की स्थापना के साथ ही अब प्रशांत किशोर बीजेपी के निशाने पर भी आ गए हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि इस देश में कुकुरमुत्ते की तरह पार्टी आती है और जाती है. इन्हें लगता है कि पैसों के दम पर लोगों को खरीद लेंगे, लेकिन जनता असलियत समझ रही है.

कुकुरमुत्ते से जन सुराज की तुलना: बांका में पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से प्रशांत किशोर की नई पार्टी की घोषणा पर सवाल पूछा तो उन्होंने जन सुराज की तुलना कुकुरमुत्ते से कर दी. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये तो इकोनॉमिकल पार्टी है, जो पैसे लेकर आई है. इन लोगों को लगता है कि बक्शा खोलकर बिहार की जनता को खरीद लेंगे लेकिन किसी को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए.

जन सुराज पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

"देखिये इस देश में कुकुरमुत्ते की तरह पार्टी आती है और जाती है. ये इकोनॉमिकल पार्टी है. पैसा लेकर आई है. बक्शा खोलकर चाहती है कि बिहार की जनता को खरीद लेंगे. एकदम गलतफहमी में मत रहिये. बिहार की जनता है, कई पार्टियों को देखा है. ये एक तरह से इंडी गठबंधन की बी टीम है. इससे साफ झलकता है."-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?: वहीं, बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे, लेकिन कार्यक्रम में कुर्सियां खाली ही रह गई. इन लोगों की बातों पर बिहार की जनता विश्वास नहीं करने वाली है.

जन सुराज पार्टी का ऐलान: गांधी जयंती पर पटना के वेटेनरी कॉलेज मैदान में प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की आधिकारिक घोषणा की. मनोज भारती को पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. मार्च में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए होगा. प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि पार्टी सभी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें:

चुनावी रणनीति के 'चाणक्य' प्रशांत किशोर... क्या बन पाएंगे बिहार की सियासत के सूरमा ? - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर ने फिर विरोधियों को चौंकाया, जन सुराज के माध्यम से चला 'दलित कार्ड' - Prashant Kishor

कौन हैं मनोज भारती? जिनको, प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज का कार्यवाहक अध्यक्ष - Prashant Kishor Jan Suraj Party

Last Updated : Oct 3, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details