पटना: आज झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. झारखंड में जहां इंडिया गठबंधन की सरकार है, वहीं महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार है. मतदान के बीच राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि दोनों जगहों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता एनडीए के विजन के साथ खड़ी है.
नीतीश के प्रचार नहीं करने पर क्या बोले?: झारखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार नहीं करने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उनके प्रचार नहीं करने को गठबंधन में किसी मतभेद से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
"मतदान जहां भी हो रहा है, वहां से अच्छी खबर है. सभी जगहों पर एनडीए की जीत होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. एनडीए की सरकार बनेगी."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा
विनोद तावड़े का किया बचाव: वहीं, महाराष्ट्र चुनाव के दौरान कैशकांड में बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के नाम उछलने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ आरोप लगाते रहते हैं लेकिन आरोपों से कुछ नहीं होता है. बीजेपी के नेताओं ने इसको लेकर अपनी बात कह दी है. जो सच बात था, वह सामने आ गई है. इसीलिए विपक्ष के कहने से कुछ होने वाला नहीं है.