साक्षी महाराज ने कहा है कि कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए राहुल को चुनाव मैदान में उतारा है. (ETV BHARAT) उन्नाव: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव लोकसभा सीट से प्रत्याशी साक्षी महाराज ने सोनिया और राहुल पर गांधी तंज कसा है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली सीट से नामांकन कर दिया है. इस पर साक्षी महाराज ने कहा है कि कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए राहुल गांधी को चुनाव मैदान में उतारा है. कहा कि राहुल को 2019 के चुनाव में अमेठी से भाग गए थे.
रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा, इसपर सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस ने शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन नई लिस्ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो वहीं गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को पार्टी ने अमेठी से मैदान में उतारा है.
राहुल ने शुक्रवार को रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया. उनके साथ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी साथ थे. इस पर उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने तंज कसा है. साक्षी ने कहा कि राहुल गांधी के बोलने पर हमारे वोट बढ़ते हैं. राहुल अमेठी 2019 में बुरी तरह से हारे थे, हारे नहीं बल्कि भाग गए थे. सोनिया गांधी ने रायबरेली में पहले ही हार स्वीकार कर ली थी. इसलिए लड़ने का इरादा छोड़ दिया और राज्यसभा चली गईं.
साक्षी ने कहा कि सोनिया गांधी ने बड़ी मुश्किल से इज्जत बचाने के लिए अपने साहबजादे को मैदान में उतारा है. रायबरेली की जनता बहुत समझदार हो चुकी है. राहुल गांधी को चुनाव में बुरी तरह हराकर भेजेगी. कांग्रेस के पास राहुल गांधी से बड़ा कोई चेहरा नहीं है. यह परिवारवादी पार्टी है, यहीं आकर सिमट जाती है . हमारे लिए सौभाग्य है कि राहुल गांधी जब भी कुछ बचकानी हरकत करते हैं, बोलते हैंं, उनका वोट घटता है, हमारा वोट बढ़ता है. कम से कम इस चुनाव में लोगों को उनका नाटक देखने को मिलेगा, अच्छा मनोरंजन होगा.
आपको बता दें कि किशोरी लाल शर्मा 80 के दशक से अमेठी की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1984 में केएल शर्मा को अपने साथ लाए थे. तब से गांधी परिवार ने अमेठी और रायबरेली का प्रभारी केएल शर्मा को बना दिया था. अमेठी के कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्यादातर केएल शर्मा के ही संपर्क में रहते हैं. केएल शर्मा अमेठी के लोगों के लिए नए नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : 'डरो मत, भागो मत' पीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज, सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें : 'चुनाव के पहले ही राहुल गांधी ने मान ली हार', अमेठी में स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला - Lok Sabha Election 2024