खूंटीः झारखंड के सबसे बड़े हॉट सीट खूंटी में एक ओर जहां भाजपा के समक्ष अपने परंपरागत किले को बचाए रखने की चुनौती है, तो कांग्रेस के समक्ष साख बचाने और लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने की चुनौती है. भाजपा के बने किले को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 मई को खूंटी आने वाले हैं, जबकि हार का तमगा हटाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी खूंटी में सभा को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस जहां उत्साहित है तो भाजपा इसे अपनी जीत का रास्ता बता रही है. भाजपा के खूंटी लोकसभा प्रभारी रवींद्र राय ने दावा किया है कि राहुल गांधी के आने से उनके लिए जीत का रास्ता साफ हो जाएगा, जबकि कांग्रेस प्रत्यासी कालीचरण मुंडा ने कहा कि रिजल्ट आने से पहले ही भाजपा बौखला गई है.
भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के साथ रवींद्र राय रविवार को तोरपा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण कर रहे थे. रविवार को तोरपा विधायक कोचे मुंडा के आवास पर कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों से वार्ता के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान खूंटी लोकसभा प्रभारी रवींद्र राय ने कहा कि राहुल गांधी झारखंड में आने वाले हैं और बहुत जगह आते हैं और वो आएंगे तो भाजपा को मदद करेंगे. राहुल गांधी की उटपटांग बातें यहां की जनता को समझ में आएगीसस जो चुनाव में उटपटांग बातें करता है, जो चुनाव में जमीनी हकीकत को नहीं बताते हैं, जो चुनाव में अपने विचारों और सिद्धांतों को नहीं रख सकते हैं, वो देश क्या चलाएंगे. वो आये और भाजपा को मदद करें भाजपा यही चाहती है.
वहीं भाजपा के लोकसभा प्रभारी रवींद्र राय के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि उनको फायदा देने के लिए आ रहे हैं क्या, उनलोगों का दिमाग काम नहीं कर रहा है. खूंटी लोकसभा में भाजपाइयों का दिमाग गड़बड़ा गया है. खासकर पूरे झारखंड में दिमाग खराब चल रहा है. अब झूठ बोलने वालों का खेला नहीं चलने जा रहा है. भाजपा वाले बहुत झूठ बोल लिए.