पटनाःबीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के खिलाफ रोहिणी आचार्य के आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण बताया है. रामकृपाल ने कहा कि इस तरह के बयान को किसी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है. रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से तीसरी बार जीतने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र सीट पर उनके लिए कोई चुनौती नहीं है.
'सियासत में गिरती जा रही है मर्यादा':सारण सीट से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के आपत्तिजनक बयान पर रामकृपाल यादव ने कहा कि " राजनीति में भाषा की मर्यादा दिन पर दिन गिरती जा रही है. जिस तरह से रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के खिलाफ बेहद ही निजी और पारिवारिक बयान दिया है वो कहीं से ठीक नहीं है. बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं."
'पाटलिपुत्र सीट पर कोई चुनौती नहीं':पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट के रूप में लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे रामकृपाल यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर कोई चुनौती नहीं है. तीसरी बार भी पाटलिपुत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और वे भारी मतों से जीतकर पीएम मोदी जी का हाथ मजबूत करेंगे."
'किसी के कैंप करने का कोई असर नहीं': लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पाटलिपुत्र में कैप करने की बात पर रामकृपाल यादव ने कहा कि " ये कोई नई बात थोड़े ही है. 2014 और 2019 में भी कई लोगों ने कैंप किया था लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास के काम के साथ-साथ इस क्षेत्र की जनता से मेरा सीधा जुड़ाव मेरे विरोधियों पर भारी पड़ेगा. रामकृपाल पाटलिपुत्र के घर-घर का बेटा है और इस बार भी जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा."