बेतियाः बिहार के बेतिया में भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर के भतीजे का अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. ये घटना उस समय हुई थी जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा निवासी भाजपा नेता धर्मेंद्र राय के 14 वर्षीय भतीजा आदित्य राज कोचिंग जा रहा था. किडनैपिंग की सूचना के बाद अभी पुलिस जांच में जुटी ही थी कि परिवार वालों ने उसके होटल में होने की सूचना दी, जहां से उसे सकुशल बरामद कर लिया गया.
छात्र ने फोन कर दी परिजन को सूचनाः इससे पहले घटना के बाद आदित्य की साइकिल और स्कूल बैग सड़क किनारे गिरा मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी और सीसीटीवी खंगाल रही थी. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने तुरंत एक टीम गठित कर मामले की जांच में तेजी लाने की बात कही. उसके बाद पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी कर दी. इसी बीच अपहृत छात्र ने घर वालों को फोन कर जानकारी दी कि मुझे पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी में एक होटल के पास कुछ लोग छोड़कर चले गए हैं.
लड़का सकुशल होटल से बरामदः इसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे होटल से सकुशल बरामद कर लिया. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि लापता छात्र बरामद कर लिया गया है. वह सकुशल बेतिया लाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर में यह छात्र वहां पर कैसे पहुंचा. छात्र का अपहरण हुआ था कि कोई और बात है. वहीं परिजन बेतिया एसपी और पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.
"लड़का लापता था, सीसीटीवी में दिख रहा है कि लड़का अपने भाई से टॉयलेट का बहाना किया था. वह वहां पर टॉयलेट भी नहीं किया और फिर वह अचानक आगे बढ़ गया. ऐसे में हर बिंदु पर जांच की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने लड़के को बरामद कर लिया है, लेकिन आगे भी जांच अभी की जा रही है "- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया