बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपहृत बीजेपी नेता का भतीजा चंद घंटों में होटल से बरामद, खुद फोन कर परिजन को बताया लोकेशन - बीजेपी नेता के भतीजे का अपहरण

kidnapping In Bettiah: बेतिया में बीजेपी नेता के भतीजे के अपहरण के चंद घंटे बाद ही वो सकुशल मिल गया है. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले की तह तक पहुंचने में लगी है.

बेतिया में बीजेपी नेता के बेटे का अपहरण
बेतिया में बीजेपी नेता के बेटे का अपहरण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 2:02 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर के भतीजे का अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. ये घटना उस समय हुई थी जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा निवासी भाजपा नेता धर्मेंद्र राय के 14 वर्षीय भतीजा आदित्य राज कोचिंग जा रहा था. किडनैपिंग की सूचना के बाद अभी पुलिस जांच में जुटी ही थी कि परिवार वालों ने उसके होटल में होने की सूचना दी, जहां से उसे सकुशल बरामद कर लिया गया.

छात्र ने फोन कर दी परिजन को सूचनाः इससे पहले घटना के बाद आदित्य की साइकिल और स्कूल बैग सड़क किनारे गिरा मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी और सीसीटीवी खंगाल रही थी. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने तुरंत एक टीम गठित कर मामले की जांच में तेजी लाने की बात कही. उसके बाद पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी कर दी. इसी बीच अपहृत छात्र ने घर वालों को फोन कर जानकारी दी कि मुझे पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी में एक होटल के पास कुछ लोग छोड़कर चले गए हैं.

लड़का सकुशल होटल से बरामदः इसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे होटल से सकुशल बरामद कर लिया. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि लापता छात्र बरामद कर लिया गया है. वह सकुशल बेतिया लाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर में यह छात्र वहां पर कैसे पहुंचा. छात्र का अपहरण हुआ था कि कोई और बात है. वहीं परिजन बेतिया एसपी और पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.

"लड़का लापता था, सीसीटीवी में दिख रहा है कि लड़का अपने भाई से टॉयलेट का बहाना किया था. वह वहां पर टॉयलेट भी नहीं किया और फिर वह अचानक आगे बढ़ गया. ऐसे में हर बिंदु पर जांच की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने लड़के को बरामद कर लिया है, लेकिन आगे भी जांच अभी की जा रही है "- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया

कैसे हुआ था लड़के का अपहरण: घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरंगाहा मिश्रा टोला की है. जहां भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र राय के भतीजा आदित्य राज का अपहरण हुआ था. आदित्य राज रामकृष्ण विद्यालय में नौवीं क्लास का छात्र है. जो सुबह अपने चचेरे भाई के साथ साइकिल से कोचिंग जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 14 वर्षीय छात्र आदित्य का अपहरण कर फरार हो गए.

V

कोचिंग जाने के दौरान हुई घटनाःवहीं घटना के संबंध में चाचा धर्मेंद्र राय ने बताया था कि उनका बेटा और भतीजा आदित्य दोनों कोचिंग जा रहे थे. तभी आदित्य ने कहा कि उसे टॉयलेट लगा है, तुम आगे बढ़ो. मैं आता हूं. थोड़ी देर आदित्य का चचेरा भाई आगे जाकर रुक गया. फिर थोड़ी देर बाद पीछे आकर देखा तो उसके चचरे भाई आदित्य की साइकिल गिरी हुआ है, उसकी साइकिल पर उसका बैग है और आदित्य वहां से गायब है.

"मेरे भतीजे का अपहरण कर लिया गया है, वो मेरे बेटे के साथ कोचिंग पढ़ने गया था. उसी दौरान रास्ते में ये घटना हुई है. घटनास्थल पर उसकी साइकिल और बैग गिरा हुआ मिला है"- धर्मेंद्र राय, भाजपा नेता

ये भी पढ़ेंःकिडनैपर्स ने खुद फोन कर बताया लोकेशन, जमुई में सकुशल घर लौटे तीनों अपहृत युवक

Last Updated : Feb 7, 2024, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details