उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती के मेडिकल कॉलेज की इमरेंजी की बत्ती गुल-गद्दे फटे, भाजपा नेता ने ही खोली योगी शासन की पोल - Basti Medical College Video - BASTI MEDICAL COLLEGE VIDEO

योगी शासन में मेडिकल कॉलेजों की क्या स्थिति है इसे देखना है तो बस्ती आ जाएं. यहां के मेडिकल कॉलेज में बिजली चले जाने के बाद अंधेरे में इलाज होता है, जेनरेटर नहीं चलता. मेडिकल कॉलेज की इस स्थिति और योगी शासन में चिकित्सा सुविधाओं के हालात को खुद भाजपा नेता ने ही उजागर किया है. भाजपा नेता अंधेरे में इलाज होने का वीडियो बनाकर वायरल किया है.

Etv Bharat
अंधेरे में फटे गद्दों पर हो रहा मरीजों का इलाज (Video Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 7:54 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 9:54 AM IST

बीजेपी नेता ने मेडिकल कॉलेज की बदहाली का वीडियो किया वायरल (Etv Bharat)

बस्ती: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर आने का नाम नहीं ले रहीं हैं. जनपद के मेडिकल कॉलेज का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी अपना माथा पकड़ने को मजबूर हो जाएंगे. बीजेपी के एक नेता ने बस्ती मेडिकल कॉलेज की दुर्व्यवस्था का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे सरकार की किरकिरी हो रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करोड़ों रुपये की लागत से बने बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन पिछले कार्यकाल में किया था. आज इस अस्पताल की स्थिति दयनीय हालत में है. विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बस्ती मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड का वीडियो बनाया. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि मरीज कैसे अंधेरे में इलाज करने को मजबूर है. वही वीडियो में आगे तभी दिखाया कि जिन बेड पर पेशेंट लेते हुए हैं, वे भी काफी गंदे हालत में है. यहां तक कि बेड के नीचे लगे गद्दे इस कदर फट चुके हैं. मरीजों को गंदे और फटे फोम से ही काम चलाना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़े-जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण, कहा- बच्चों का वार्ड देखकर जतायी खुशी

मेडिकल कॉलेज बस्ती में न बेड है, न दवाओं का भी कोई बेहतर इंतजाम है. वीएचएम के जिला अध्यक्ष ने बताया, कि अंधेरे में मरीजों का इलाज डॉक्टर कैसे करते होंगे, यह एक बड़ा सवाल हैअपनी ही सरकार की जमीनी हकीकत से रूबरू करवाने वाले समाज सेवक नेता अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए उनका ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया है.

इस मामले को लेकर जब हमने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि जो कमियां बताई जा रही है वो सही नहीं है. मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है. लाइट कुछ समय के लिए कभी जाती है, तो तुरंत ही जेनसेट की व्यवस्था करके बिजली की सुविधा को बहाल करवा दिया जाता है.

यह भी पढ़े-फर्रुखाबाद में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत

Last Updated : Jul 23, 2024, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details