मंडी:कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर भाजपा पर निशाना साधा था. पोस्ट में उन्होंने लिखा पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और पूर्व प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का बीजेपी द्वारा टिकट कटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वह उनका मान-सम्मान करते हैं. ऐसे में भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह से पूछा है कि उपचुनावों में अपमान के बाद आज उन्हें अचानक मान-सम्मान की याद कहां से आ गई.
विक्रमादित्य सिंह के पोस्ट पर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "2021 के उपचुनावों में सांसद प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को मामूली सी लड़ाई बताकर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों का अपमान किया था. इस युद्ध के लिए उन्हें दिए गए युद्ध सेवा मेडल पर भी गलत टिप्पणी की थी. उस वक्त उन्होंने एक सैनिक का जो अपमान किया, आज उन्हें अचानक उनके मान-सम्मान की याद कैसे आ गई. कारगिल युद्ध में 527 रणबांकुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और अपने शौर्य का परिचय दिया था".