विकासनगर:बीते दिनों पारिवारिक वाद के चलते भाजपा नेता खालिद मंसूरी को यूपी सहारनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद विपक्ष ने खालिद मंसूरी और सरकार पर निशाना साधा था. वहीं भाजपा नेता खालिद मंसूरी ने कोर्ट से बरी होने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस प्रवक्ता को हटाने की मांग की.
गौर हो कि बीते दिनों एक पारिवारिक वाद के चलते भाजपा नेता खालिद मंसूरी को यूपी सहारनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जिसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने भाजपा और वक्फ बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया था, जो प्रदेश में काफी सुर्खियों में रहा.कोर्ट से बरी होने के बाद बीजेपी नेता खालिद मंसूरी ने विकासनगर में अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी नेता खालिद मंसूरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए, अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट की संवैधानिक प्रक्रिया बताया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर उनके परिवारिक मामले को तूल देकर भाजपा और वक्फ बोर्ड को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया. खालिद मंसूरी ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता को हटाने व उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.