रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में सियासी दल अपनी-अपनी पार्टियों को मजबूत करने में जुटे हैं और जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, दल बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. जिसके चलते कुरुक्षेत्र की पूर्व सांसद कैलाशो सैनी बीजेपी छोड़कर रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. रविवार को रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की.
कुरुक्षेत्र से टिकट की थी दावेदार: गौरतलब है कि कैलाशो सैनी वर्ष 1998 व वर्ष 1999 में इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर सांसद बनी थीं. वर्ष 2009 में कांग्रेस में शामिल होकर 2 बार लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा. लेकिन जीत हासिल नहीं हुई. करीब 5 साल पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं. नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद वह कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट की दावेदार थी. लेकिन पार्टी ने नवीन जिंदल को चुनाव मैदान में उतार दिया. जिसके बाद से कैलाशो सैनी नाराज चल रही थी और जिंदल के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा नहीं लिया.
'संविधान बदलना चाहती है बीजेपी': अब कैलाशो सैनी ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताई. साथ ही भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जनहित से जुड़े मुद्दे नहीं उठाए जाते और संविधान को बदलने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि वह काफी समय से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बारे में सोच रही थी. अब सही समय पर वे कांग्रेस में शामिल हुई हैं.