बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'4 जून को टूट जाएगा सपना', BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने INDIA गठबंधन के दावों पर साधा निशाना - KAILASH VIJAYVARGIYA - KAILASH VIJAYVARGIYA

BJP LEADER KAILASH VIJAYVARGIYA: बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. 295 सीट पर जीत के दावों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 4 जून को उनका सपना टूट जाएगा, पढ़िये पूरी खबर

कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता
कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 4:42 PM IST

कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद लोगों को 4 जून का इंतजार है जब नतीजे आएंगे और देश में नयी सरकार का गठन होगा. इससे पहले तमाम न्यूज चैनल केएग्जिट पोल NDA की वापसी का संकेत दे रहे हैं वहीं इंडी गठबंधन 295 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. इंडी गठबंधन के दावों पर पटना पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा.

'4 जून को टूट जाएगा सपना': लोकसभा चुनाव में 295 सीट जीतकर सरकार बनाने के इंडी गठबंधन के दावे पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "ये लोग सपना देख रहे हैं, लेकिन 4 जून को नतीजे आने के साथ ही इनके सपने टूट जाएंगे और भारी बहुमत के साथ एक बार फिर केंद्र में मोदीजी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी."

"देश की जनता भारत को ऊंचाइयों पर देखना चाहती है और मोदी जी ही देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. इसलिए देश की जनता ने अपार प्रेम और स्नेह भारतीय जनता पार्टी को दिया है, NDA को दिया है और मोदी जी को दिया है. मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे."कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार

'जेल आते-जाते रहेंगे केजरीवाल':दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फिर से जेल जाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "केजरीवाल ने ऐसे कर्म ही किए है कि जेल आते-जाते रहेंगे." विजयवर्गीय ने कहा कि "राहुल गांधी भी 4 तारीख के बाद इटली चले जाएंगे."

सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलिःबीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पटना एयरपोर्ट से सीधे स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के आवास पर गये और उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. विजयवर्गीय ने सुशील मोदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी.

ये भी पढ़ेंःEXIT POLL 2024 : एग्जिट पोल पर क्या बोल रहे नेतागण, यहां पर जानें - Lok sabha election 2024 exit polls

अनुमानों में भाजपा-एनडीए 400 के करीब, जानें सारे एग्जिट पोल के आंकड़े - Poll of Exit Polls

ABOUT THE AUTHOR

...view details