पटनाः लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद लोगों को 4 जून का इंतजार है जब नतीजे आएंगे और देश में नयी सरकार का गठन होगा. इससे पहले तमाम न्यूज चैनल केएग्जिट पोल NDA की वापसी का संकेत दे रहे हैं वहीं इंडी गठबंधन 295 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. इंडी गठबंधन के दावों पर पटना पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा.
'4 जून को टूट जाएगा सपना': लोकसभा चुनाव में 295 सीट जीतकर सरकार बनाने के इंडी गठबंधन के दावे पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "ये लोग सपना देख रहे हैं, लेकिन 4 जून को नतीजे आने के साथ ही इनके सपने टूट जाएंगे और भारी बहुमत के साथ एक बार फिर केंद्र में मोदीजी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी."
"देश की जनता भारत को ऊंचाइयों पर देखना चाहती है और मोदी जी ही देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. इसलिए देश की जनता ने अपार प्रेम और स्नेह भारतीय जनता पार्टी को दिया है, NDA को दिया है और मोदी जी को दिया है. मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे."कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार