राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व गहलोत सरकार ने प्रदेश को डाला गड्ढे में, भाजपा इन्हें भरकर जनता को दे रही राहत: भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल - Jitendra Gothwal Targets Congress - JITENDRA GOTHWAL TARGETS CONGRESS

भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सवाई माधोपुर में बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पूर्व गहलोत सरकार ने राजस्थान को गड्ढे में डाल दिया. अब भाजपा सरकार इन गड्ढों को भर रही है और जनता को राहत प्रदान कर रही है.

Jitendra Gothwal Targets Congress
भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 6:35 PM IST

सवाई माधोपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार की 9 माह की उपलब्धियों को लेकर बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल एवं जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान गोठवाल ने कहा कि पूर्व अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश को गड्ढे में डाल दिया था. अब भाजपा सरकार इन गड्ढों को भर रही है और जनता को राहत दे रही है.

गोठवाल ने भाजपा सरकार के 9 महीने पूरे होने पर पूर्व कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat Sawai Madhopur)

गोठवाल ने बिजली समस्या के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की आम जनता को बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है. जिसके चलते हाल ही में सरकार ने विभिन्न बिजली कंपनियों के साथ 132 लाख करोड़ का एमओयू किया है. आगामी समय में प्रदेश की आमजनता को बिजली की समस्या से जल्द ही निजात मिल पायेगी.

पढ़ें:राहुल गांधी के बयान की गूंज राजस्थान विधानसभा तक, बीजेपी विधायक 'हिंदू हिंसक नहीं हो सकता' लिखा बैनर लपेटकर पहुंचे विधानसभा - protest against rahul gandhi

गोठवाल ने कहा कि सरकार बिजली, पानी, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दे रही है. जल्द ही इन समस्याओं से आमजन को निजात दिलाने का काम करेगी. गोठवाल ने क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर कहा कि पहले लोकसभा चुनावों को लेकर आचार सहिंता लगने ओर फिर बारिश की वजह से सड़कों का काम नहीं हो पाया. लेकिन अब टैंडर हो चुके हैं और सभी सड़को को जल्द ठीक किया जाएगा.

पढ़ें:गोठवाल बोले- लोगों को पता है, भाजपा कार्यालय में आने के बाद ही समस्याओं का समाधान होगा - BJP Public Hearing

इस दौरान गोठवाल ने पिछली गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस की गहलोत सरकार ने बिजली से लेकर सभी क्षेत्रों में प्रदेश को गड्ढे में डालने का काम किया था, लेकिन अब हमारे सरकार ने कांग्रेस के गड्ढों को भर कर प्रदेश की जनता को हर सुविधा और हर योजना का लाभ देने का काम कर रही है. प्रेसवार्ता के दौरान जब किरोड़ी लाल मीणा के एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग के बयान पर सवाल किया गया, तो गोठवाल ने चुप्पी साधते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब तो किरोड़ी ही दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details