उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बड़ी पार्टी के नेता पर गाड़ी में शराब ले जाने का आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी ने मचाया हंगामा - HALDWANI LIQUOR IN A CAR

हालांकि इस पर बड़ी पार्टी के नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन कांग्रेस ने मुद्दे को खूब भुनाने की कोशिश की

BJP leader accused of keeping liquor in car in Haldwani
बीजेपी नेता की गाड़ी में शराब रखने का आरोप (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 7:06 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 7:55 AM IST

हल्द्वानी:आज निकाय चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में मतदान हो रहा है, वहीं मतदान से एक दिन पहले बुधवार की रात हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा काहे में उस वक्त हंगामा हो गया जब कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आरोप लगाया है कि एक बड़ी पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष की गाड़ी में शराब की पेटियां रखी हुई हैं. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस को बुलाया गया.

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि ये लोग जीत नहीं पा रहे तो नशा बांटकर वोटरों को प्रभावित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से नशा बांटकर हमारी पीढ़ी को खराब किया जा रहा है. इसके बाद कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पुलिस प्रशासन पर गाड़ी खुलाने का दबाव बनाया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और ललित जोशी के बीच बहस होने लगी. ललित जोशी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप गाड़ी खुलवाइए. पुलिस की ओर से जवाब दिया गया मिस्त्री बुलाया गया है. इस बीच जमकर बहस हुई और माहौल गर्मागर्मी में बदल गया.

बीजेपी नेता की गाड़ी में शराब होने का आरोप:कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी नेआरोप है कि एक बड़ी पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष की स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद हुई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को फोन करके अपने सामने गाड़ी को खुलवाने को कहा जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने गाड़ी खोली तो उसमें से शराब की पेटियां निकली.

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आरोप लगाया कि वोटरों को लुभाने के लिए सत्ताधारी पार्टी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गई है कि नशे को घर-घर तक पहुंचा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष के स्टीकर लगे गाड़ी को दिखाते हुए बताया कि यह सत्ता पक्ष का असली चेहरा है. जब चुनाव नहीं जीता जा रहा है, तो भोले भाले वोटरों को शराब बांट कर चुनाव को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है.

वहीं मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि- गाड़ी में से शराब मिली है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. -सेक्टर मजिस्ट्रेट-

ये भी पढ़ें-ऋषिकेश में निकाय चुनाव से पहले शराब तस्करी, पुलिस ने किया जखीरा बरामद

ये भी पढ़ें-इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, इस दिन सरकार ने घोषित की है छुट्टी

ये भी पढ़ें-गैरसैंण में शराब की दुकान पर बड़ी कार्रवाई, डीएम ने कैंसिल किया लाइसेंस, जानिये वजह

Last Updated : Jan 23, 2025, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details