रायपुर : गणतंत्र दिवस से पहले संविधान के प्रति सम्मान और उसके मूल्य को बढ़ावा देने के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाला अभियान 11 जनवरी से शुरू होगा. इस बात की जानकारी शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने मीडिया कर्मियों को दी.
11 जनवरी से शुरू होगा अभियान :गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि संविधान गौरव अभियान अखिल भारतीय स्तर पर 11 जनवरी से लेकर पखवाड़े भर तक चलेगा. संविधान के प्रति जैसा दुष्प्रचार कांग्रेस पार्टी और उनके साथियों के द्वारा किया जा रहा है इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि संविधान आस्था और श्रद्धा का विषय है. संविधान सत्ता प्राप्ति का विषय नहीं हो सकता है.
कांग्रेस को बताया अंबेडकर विरोधी : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज यानी राहुल गांधी, जो कहते हैं कि हम संविधान की रक्षा करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे स्वयं को संविधान के ऊपर मानते हैं. कांग्रेस पार्टी की मानसिकता आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है और सामाजिक न्याय विरोधी है. बाबा साहब अंबेडकर विरोधी है.
सन 1952 के चुनाव में बाबा साहब अंबेडकर का सदन में प्रवेश रोकने का विषय हो, बाबा साहब अंबेडकर का केंद्रीय कैबिनेट में अपमान का हो, बाबा साहब अंबेडकर ने चिट्ठियों के जरिए अपनी पीड़ा को कई बार व्यक्त किया है. एक तरफ वह लोग हैं, जो बाबा साहब के साहित्य को जलाते हैं और एक तरफ हम लोग हैं, जो साल 2015 में बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े सभी साहित्य का डिजिटल वर्जन उपलब्ध कराते हैं : गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी